Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2022 Final: सौरव गांगुली ने दी आइपीएल नाकआउट को लेकर खुशखबरी, 100 फीसदी दर्शकों को मिली अनुमति

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Sun, 24 Apr 2022 07:47 AM (IST)

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया है कि लीग मुकाबलों के बाद होने वाले नाक आउट मुकाबलों में दर्शक को 100 प्रतिशत क्षमता की ...और पढ़ें

    Hero Image
    इंडियन प्रीमियर लीग की ट्राफी (फोटो ट्विटर पेज)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के चाहने वालों के लिए खुशी की खबर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया है कि लीग मुकाबलों के बाद होने वाले नाक आउट मुकाबलों में दर्शक को 100 प्रतिशत क्षमता की स्टेडियम आने की अनुमति होगी। कोलकाता और अहमदाबाद के लिए नाक आउट मुकाबलों की मेजबानी के लिए चुना गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौरव ने पीटीआइ से बात करते हुए कहा, "जहां तक पुरुषों के आइपीएल नाक आउट मुकाबलों की बात है तो इसे कोलकाता और अहमदाबाद में कराए जाएंगे। इन मैचों को दौरान दर्शकों की दर्शकों की क्षमता 100 फीसदी रखने की अनुमति होगी। नाक आउट के मुकाबलों को लीग स्टेज के मैच के बाद 22 मई के बाद कराए जाएंगे।"

    लीग मैच खत्म होने के बाद महिलाओं के आइपीएल मुकाबले होंगे। सौरव ने इस पर कहा, "हर बार की तरह इस बार भी महिला आइपीएल टीम के मुकाबले कराए जाने वाले हैं। लखनऊ में मौजूदा तीन टीमों के बीच 24 मई से 28 मई के बीच यह सारे मुकाबले कराए जाएंगे। गांगुली ने इसपर कहा, वूमन्स चैलेंजर सीरीज का आयोजन 24 से 28 मई के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कराया जाएगा।"  

    इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में 8 की जगह 10 टीमें खेल रही हैं। टीमों की संख्या बढ़ी है लेकिन फार्मेट में कोई ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। हर टीम को पहले के जैसे ही 14 मैच खेलने मिलेंगे और लीग मैच के बाद नाक आउट मैच क्वालीफायर और एलिमिनेटर। आखिर में फाइनल मुकाबला जिसके बाद इस साल के आइपीएल विजेता के नाम का फैसला होगा। टीमों को 5-5 की दो ग्रुप में बांटा गया है। एक टीम अपने ग्रुप की चार टीमों के अलावा दूसरे ग्रुप की किसी एक टीम से दो-दो मैच खेलेगी। इसके अलावा बाकी की चार टीमों के सात एक -एक मैच खेलना होगा।