Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन खेला जा सकता है IPL 2022 का पहला मैच, रिपोर्ट आई सामने

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Wed, 24 Nov 2021 08:35 AM (IST)

    IPL 2022 की शुरुआत को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के नए सत्र की शुरुआत 2 अप्रैल से हो सकती है। आइपीएल के 15वें सीजन का पहला मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा सकता है।

    Hero Image
    IPL 2022 का पहला मैच चेन्नई में (फोटो फाइल)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) का 2022 का संस्करण कब से शुरू हो सकता है और किस मैदान पर पहला मैच खेला जा सकता है, इस बात के संकेत मिल गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 अप्रैल से आइपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत हो सकती है, जबकि पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड चेपक में खेले जाने की संभावना है। दो नई टीमें भी इस बार के सीजन से देखने को मिलेंगी, जिसमें एक अहमदाबाद की टीम है, जबकि दूसरी टीम लखनऊ की है। इन दोनों टीमों की घोषणा के बाद अगले सीजन को लेकर फैंस की बेकरारी बढ़ गई है, क्योंकि आइपीएल 2022 दस टीम वाला टूर्नामेंट होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले सीजन के कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने प्रमुख हितधारकों को आंतरिक रूप से अवगत करा दिया है कि चेन्नई में आइपीएल 2022 अभियान शुरू करने के लिए 2 अप्रैल सबसे संभावित दिन है। दो नई टीमों के जुड़ने से 15वें सीजन में खेलों की संख्या में वृद्धि होगी। इसी के परिणामस्वरूप, बीसीसीआइ ने आंतरिक रूप से चर्चा की है कि आइपीएल 2022 के सीजन की लंबाई 60 दिनों से अधिक होगी, जिसमें फाइनल को जून के पहले सप्ताह में आयोजित कराए जाने का विचार है।

    रिपोर्ट में आगे सुझाव दिया गया है कि प्रत्येक टीम के पास 14 लीग मैच होंगे, जिसमें सात घरेलू और इतने ही मैच बाहर खेलने को मिलेंगे। टूर्नामेंट के मौजूदा प्रारूप को बरकरार रखा जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स संयुक्त अरब अमीरात में आइपीएल 2022 के विजेता थे, जो उन्हें उद्घाटन मैच के लिए मेजबानी का अधिकार देगा, लेकिन कोई औपचारिक निर्णय नहीं है कि क्या उनके विरोधी फिर से मुंबई इंडियंस होंगे, जो कि ज्यादातर बार देखने को मिले हैं। सीएसके के चौथे टाइटल जीतने के सेलिब्रेशन इवेंट में बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने घोषणा की थी कि आइपीएल 2022 को भारत में कराने की योजना है।