Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2022: हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम का लोगो जारी

    By TaniskEdited By:
    Updated: Sun, 20 Feb 2022 05:50 PM (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने रविवार (20 फरवरी) को अपना लोगो जारी किया। दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट ...और पढ़ें

    Hero Image
    हार्दिक पांड्या की अगुवाई गुजरात टाइटंस की टीम का लोगो जारी। (फोटो- एएनआइ)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने रविवार (20 फरवरी) को अपना लोगो जारी किया। दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग में इस साल दो नई टीमें खेलती दिखेंगी। इनमें से टाइटंस एक टीम है। फ्रेंचाइजी  ने मेटावर्स पर अपनी टीम का लोगो और जर्सी का अनावरण किया। गुजरात टाइटंस ने इस मेगा आक्शन में मोहम्मद शमी, जेसन राय और लाकी फर्ग्यूसन जैसे खिलाड़ियों को जोड़कर एक मजबूत टीम संयोजन बनाया है। टीम में राहुल तेवतिया, विजय शंकर, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा भी शामिल हैं। इसके अलावा टीम ने ड्राफ्ट पिक से हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को चुना। हार्दिक को टीम का कप्तान बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइटंस ने शनिवार को घोषणा की कि उन्होंने द टाइटंस डगआउट नाम के मेटावर्स में एक वर्चुअल स्पेस बनाया है। वे मेटावर्स में लोगो लांच करने वाली भारत की पहली स्पोर्ट्स टीम बन गई है। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक एनीमेटेड वीडियो शेयर की। इसमें कप्तान हार्दिक पांड्या, कोच आशीष नेहरा और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को वर्चुअल तरीके से नए अंदाज में दिखाया गया। इन तीनों ने मिलकर ही टीम का लोगो जारी किया। वीडियो में तीनों एक-दूसरे से बात करते हुए और डांस करते हुए भी दिखाई दिए।

    गुजरात टाइटंस के चीफ आपरेटिंग आफिसर कर्नल अरविंदर सिंह ने शनिवार को कहा था, 'क्रिकेट अनंत संभावनाओं का खेल है और खेल की भावना को आगे बढ़ाते हुए, हम मेटावर्स पर गुजरात टाइटंस के एंट्री की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। हम अपनी टीम का लोगो जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमें विश्वास है कि गुजरात टाइटंस का लोगो लांच और द मेटावर्स पर टाइटंस डगआउट हमारे प्रशंसकों के लिए एक शानदार अनुभव प्रदान करेगा। हमारा दृढ़ विश्वास है कि यह न केवल हमारे प्रशंसकों को रोमांचक अनुभव देगा, बल्कि यह उनके लिए टीम के साथ बातचीत करने और जुड़ने के लिए एक अनूठा तरीका भी होगा।