Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन से हो सकती है IPL 2021 की शुरुआत, भारत में ही आयोजित होगा 14वां सीजन !

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jan 2021 06:08 PM (IST)

    IPL 2021 आइपीएल के 14वें सीजन का आयोजन कब से किया जाएगा इसे लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बीसीसीआइ के एक अधिकारी के मुताबिक भारत-इंग्लैंड क्रिकेट सीरीज के बाद इसे आयोजित किया जाएगा। इस बार आइपीएल की शुरुआत अप्रैल के इस दिन से होने की संभावना है।

    Hero Image
    मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ी (फोटो- एएनआइ)

    नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का आयोजन यूएई में बेहद सफल तरीके से किया गया था। भारत में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए बीसीसीआइ ने ये फैसला किया था, लेकिन अब भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति में काफी सुधार है और इस वजह से बोर्ड अब आइपीएल सीजन 2021 को अपने देश में ही आयोजित करने को लेकर प्रतिबद्ध दिख रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइपीएल के 14वें सीजन का आयोजन कब से किया जाएगा इसके बारे में सभी जानना चाहते हैं और इनसाइड स्पोर्ट के एक रिपोर्ट के मुताबकि आइपीएल 2021 का आयोजन 11 अप्रैल से किया जा सकता है। हालांकि इसके बारे में फाइनल फैसला आइपीएल गवर्निंग काउंसिल की करेगी। बीसीसीआइ के एक अधिकारी के मुताबिक भारत व इंग्लैंड के बीच क्रिकेट सीरीज मार्च में खत्म हो जाएगी और इसके बाद आइपीएल के 14वें सीजन का आयोजन किया जाएगा। इस  बीच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एक ब्रेक भी मिल जाएगा। वहीं फाइनल मुकाबला 5 या 6 जून को खेला जाएगा। 

    आइपीएल 2021 के आयोजन को लेकर बीसीसीआइ कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने कहा था कि, इस बार भारत में ही आइपीएल का आयोजन किया जाए और हम इस पर काम कर रहे हैं और में विश्वास है कि हम इसे अपने देश में ही आयोजित कर पाएंगे। इस समय हम आइपीएल को कहीं अन्य जगह आयोजित करने के बारे में या फिर इसके बैकअप के बारे में नहीं सोच रहे हैं। इस समय भारत यूएई से ज्यादा सेफ है। भारत में कोविड-19 की स्थिति स्टेबल है और उम्मीद है कि स्थिति में और भी सुधार आएगी। 

    आइपीएल 2021 के आयोजन के लिए बीसीसीआइ ने वेन्यू के नामों पर भी विचार कर लिया है। इसमें वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्ड स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम और रिलायंस क्रिकेट स्टेडियम है जो नवी मुंबई में है तो वहीं पुणे में स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम भी लिस्ट में शुमार है। इसके अलावा अहमदाबाद में बना सरदार पटेल स्टेडियम नॉकआउट मैचों को होस्ट कर सकता है।