Move to Jagran APP

IPL auction 2021: आज सजेगा आइपीएल का बाजार, जानिए इस नीलामी से जुड़ी तमाम बातें

IPL 2021 auction इस बार 292 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए सूचीबद्ध किया गया है जिनमें से 164 भारतीय और 125 विदेशी हैं। नीलामी में तीन एसोसिएट खिलाड़ी भी होंगे। 08 फ्रेंचाइजी टीमों को 61 स्थान भरने हैं जिसमें सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ियों का चयन RCB करेगी।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Wed, 17 Feb 2021 06:50 PM (IST)Updated: Thu, 18 Feb 2021 07:08 AM (IST)
IPL auction 2021: आज सजेगा आइपीएल का बाजार, जानिए इस नीलामी से जुड़ी तमाम बातें
IPL 2021 सीजन के लिए नीलामी 18 फरवरी को होगी (एपी फोटो)

चेन्नई, प्रेट्र। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल और इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मोइन अली पर गुरुवार को यहां होने वाली आइपीएल की खिलाडि़यों की नीलामी के दौरान बड़ी बोली लगने की उम्मीद है। आइपीएल के नए सत्र का आगाज अप्रैल के दूसरे सप्ताह में हो सकता है और उसके नॉकआउट मैच जून में हो सकते हैं।

loksabha election banner

कोविड-19 महामारी के कारण आइपीएल पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में कराया गया था, लेकिन अब इसका आयोजन भारत में होगा, जिससे सभी का ध्यान बिग हिटर और धीमी गति के गेंदबाजों पर लगा होगा, जिसमें मैक्सवेल और मोइन पूरी तरह से फिट बैठते हैं। हालांकि मैक्सवेल का टूर्नामेंट में रिकॉर्ड इतना अच्छा नहीं है, उनका औसत 22 का है और उन्होंने 82 मैच खेलकर 1505 रन बनाए हैं। अंतिम बार वह पंजाब के लिए खेले थे। वहीं, मोइन पिछले सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नजर आए थे।

वहीं, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को भी टीमें खरीदना चाहेंगी, जिसमें मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स अहम हैं। आइपीएल भारत में कराया जा रहा है तो मैक्सवेल को उनके खराब रिकॉर्ड के बावजूद धीमी पिचों पर उनकी कसी हुई ऑफ ब्रेक गेंदबाजी के लिए चुना जा सकता है। जहां तक मलान का संबंध है तो पंजाब किंग्स अपने पास मौजूद राशि और शीर्ष क्रम में आक्रामकता की कमी को देखते हुए उन्हें चुन सकती है। हालांकि वह भारतीय हालात में धीमे गेंदबाजों के खिलाफ कैसा खेलते हैं, यह चर्चा का विषय है।

चेन्नई भी लगाएगी जोर : नीलामी में एक टीम चेन्नई सुपरकिंग्स पर भी सभी की निगाहें लगी होंगी, क्योंकि पिछला 2020 सत्र उनके लिए काफी खराब रहा जिसमें वह टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार आइपीएल के प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। महेंद्र सिंह धौनी और मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी टीम में युवाओं के बजाय अनुभव को अहमियत दी है। इसका उदाहरण रॉबिन उथप्पा हैं जिन्होंने कम से कम पांच सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन ट्रेडिंग विंडो के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें राजस्थान रॉयल्स से ले लिया।

फ्रेंचाइजी के करीबी एक सूत्र ने कहा, 'धौनी किस तरह के खिलाड़ी चुनते हैं, यह देखना होगा। हमेशा उन्हीं खिलाडि़यों को दबाव भरे हालात से निपटने का अनुभव होता है जो मध्यम स्तर के सीनियर खिलाड़ी होते हैं। यह मायने नहीं रखता कि क्रिकेट जगत में बतौर खिलाड़ी उसका दबदबा कैसा है। केवल एक बार ही केदार जाधव के साथ उनकी उम्मीदें सटीक नहीं बैठीं। या फिर वह थोड़े सीनियर खिलाडि़यों को पसंद करते हैं और जिन्हें मैच की जानकारी भी हो।' धौनी मध्यक्रम में खुद, सुरेश रैना और फाफ डुप्लेसिस की मदद के लिए किसी बिग हिटर को शामिल करना चाहेंगे।

जाधव, हरभजन भी अहम : भारतीय खिलाडि़यों में तीन कैप्ड खिलाड़ी काफी अहम हैं जो केदार जाधव, अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और तेज गेंदबाज उमेश यादव हैं। जहां तक भारतीय खिलाडि़यों की बात है तो नीलामी प्रक्रिया विदेशी खिलाडि़यों की तुलना में काफी अलग रही है। उदाहरण के तौर पर युवराज सिंह या जयदेव उनादकट लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद अच्छे करार में इसलिए बिक जाते हैं क्योंकि वे भारतीय खिलाड़ी हैं और उनके पास एक विशेष कौशल है। इसलिए सनराइजर्स हैदराबाद या राजस्थान रॉयल्स को शीर्ष स्तर पर उमेश के अनुभव को देखते हुए उन्हें रखने में कोई परेशानी नहीं होगी। इसी तरह केदार और हरभजन पहली बोली में भले नहीं बिके, लेकिन जब फ्रेंचाइजी टीम अपनी संतुलित टीम बना लेंगी तो उनके चुनने की संभावना है।

अनकैप्ड खिलाड़ी भी चमकेंगे : अनकैप्ड (जिसने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) घरेलू खिलाड़ी जैसे केरल के मुहम्मद अजहरुद्दीन, तमिलनाडु के शाहरुख खान, ऑलराउंडर आर सोनू यादव, बड़ौदा के विष्णु सोलंकी और बंगाल के आकाश दीप कुछ अच्छी राशि में बिक सकते हैं। इनके लिए टीमों के बीच बार-बार बोली लग सकती है क्योंकि उनका आधार मूल्य 20 लाख रुपये का ही है।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

अर्जुन तेंदुलकर : अर्जुन तेंदुलकर को 20 लाख रुपये के वर्ग में रखा गया है, जिन्होंने इस साल मुंबई की सीनियर टीम में पदार्पण किया। इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से आकíषत किया है, उन्हें भी कुछ दावेदार मिलेंगे। गेंदबाजी ऑलराउंडर होने के कारण अर्जुन का भविष्य शानदार माना जा रहा है। बायें हाथ के तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ वह निचलेक्रम के अच्छे बल्लेबाज भी हैं। इसका उदाहरण उन्होंने हाल ही में 73वें पुलिस आमंत्रण शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में दिया था। अर्जुन ने 31 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए थे। इसके साथ ही तीन विकेट भी लिए थे। उनकी बदौलत टीम ने इस्लाम जिमखाना को 194 रनों से हराया था। साथ ही वह एक ब्रांड भी हैं, जो कि दर्शकों को उनकी टीम से जोड़ सकती है।

डेविड मलान : दुनिया के नंबर एक रैंकिंग पर काबिज इंग्लैंड के टी-20 बल्लेबाज डेविड मलान का स्ट्राइक रेट 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में करीब 150 का है जिससे कुछ टीम इस 33 साल के खिलाड़ी पर उनके 1.5 करोड़ रुपये के आधार मूल्य से ज्यादा की बोली लगाना पसंद करेंगी।

स्टीव स्मिथ : ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ को इस बार राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया, जिसके बाद वह नीलामी में शामिल हुए हैं। हालांकि उनका स्ट्राइक रेट शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के तौर पर शानदार नहीं है, तो अगर कोई फ्रेंचाइजी उचित कप्तानी उम्मीदवार ढूंढ रही है तो ठीक है, वर्ना उन्हें ज्यादा बोली लगाने वाली टीम नहीं मिलेंगी।

टिम साउथी : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी टी-20 में अंतिम ओवरों में विकेट चटकाने के मामले में माहिर हैं। साउथी आइसीसी टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में सातवें स्थान हैं। पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में दूसरे मैच में चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए थे। उनका आधार मूल्य 75 लाख रुपये है। वह चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के साथ खेल चुके हैं।

मुहम्मद अजहरुद्दीन : इस साल सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक लगाने वाले केरल के सलामी बल्लेबाज मुहम्मद अजहरुद्दीन को लेकर काफी चर्चाएं हैं। उन्होंने 37 गेंदों में शतक ठोका था। 2015 में घरेलू क्रिकेट में पदार्पण करने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी-20 में अब तक 19 मैचों में 144.80 की स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए हैं। दो साल पहले भी अजहरुद्दीन का नाम नीलामी सूची में था। उनका आधार मूल्य 20 लाख रुपये है।

प्रसारण : स्टार स्पो‌र्ट्स नेटवर्क

समय : दोपहर तीन बजे से

कुल टीमें : 08

----------

- मुंबई इंडियंस

शेष राशि : 15.35 करोड़ रुपये

खिलाडि़यों की जगह उपलब्ध : 07

विदेशी खिलाडि़यों के लिए जगह : 04

मौजूदा खिलाड़ी : सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, राहुल चाहर, क्रिस लिन, क्रुणाल पांड्या, अनुकूल रॉय, आदित्य तारे, हार्दिक पांड्या, मोहसिन खान, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड, क्विंटन डिकॉक, इशान किशन, ट्रेंट बोल्ट, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह।

------------

- राजस्थान रॉयल्स

शेष राशि : 37.85 करोड़ रुपये

खिलाडि़यों की जगह उपलब्ध : 09

विदेशी खिलाडि़यों के लिए जगह : 03

मौजूदा खिलाड़ी : रियान पराग, बेन स्टोक्स, एंड्रयू टाई, मयंक मार्कंडे, डेविड मिलर, मनन वोहरा, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, अनुज रावत, जयदेव उनादकट, महिपाल लोमरार, यशस्वी जायसवाल, राहुल तेवतिया, जोस बटलर, संजू सैमसन।

-------------

- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

शेष राशि : 35.40 करोड़ रुपये

खिलाडि़यों की जगह उपलब्ध : 11

विदेशी खिलाडि़यों के लिए जगह : 03

मौजूदा खिलाड़ी : देवदत्त पड्डीकल, एडम जांपा, नवदीप सैनी, जोशुआ फिलिप, हर्षल पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, मुहम्मद सिराज, विराट कोहली, युजवेंद्रा सिंह चहल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, एबी डिविलियर्स।

-------------

- सनराइजर्स हैदराबाद

शेष राशि : 10.75 करोड़ रुपये

खिलाडि़यों की जगह उपलब्ध : 03

विदेशी खिलाडि़यों के लिए जगह : 01

मौजूदा खिलाड़ी : प्रियम गर्ग, मनीष पांडे, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, विराट सिंह, अब्दुल समद, श्रीवत्स गोस्वामी, बासिल थंपी, डेविड वार्नर, शाहबाज नदीम, राशिद खान, मुहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मिशेल मार्श, सिद्धार्थ कॉल, खलील अहमद, केन विलियमसन, जेसन होल्डर, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा

----------

- चेन्नई सुपरकिंग्स

शेष राशि : 19.90 करोड़ रुपये

खिलाडि़यों की जगह उपलब्ध : 06

विदेशी खिलाडि़यों के लिए जगह : 01

मौजूदा खिलाड़ी : आर साई किशोर, अंबाती रायुडू, शार्दुल ठाकुर, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, मिशेल सेंटनर, केएम आसिफ, नारायण जगदीसन, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा, लुंगी नगिदी, एमएस धौनी, इमरान ताहिर, सैम कुर्रन, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, फाफ डुप्लेसिस

-----------

- दिल्ली कैपिटल्स

शेष राशि : 13.40 करोड़ रुपये

खिलाडि़यों की जगह उपलब्ध : 08

विदेशी खिलाडि़यों के लिए जगह : 03

मौजूदा खिलाड़ी : पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, शिमरोन हेटमायर, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, आवेश खान, शिखर धवन, एनरिक नोत्र्जे, प्रवीण दुबे, इशांत शर्मा, कैगिसो रबादा, ललित यादव, क्रिस वोक्स, अक्षर पटेल, रिषभ पंत, आर अश्विन, श्रेयस अय्यर

------------

- पंजाब किंग्स

शेष राशि : 53.20 करोड़ रुपये

खिलाडि़यों की जगह उपलब्ध : 09

विदेशी खिलाडि़यों के लिए जगह : 05

मौजूदा खिलाड़ी : दर्शन नालकंडे, मयंक अग्रवाल, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, मंदीप सिंह, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह, केएल राहुल, सरफराज खान, हरप्रीत बरार, मुहम्मद शमी, इशान पोरेल, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, क्रिस गेल

---------

- कोलकाता नाइटराइडर्स

शेष राशि : 10.75 करोड़ रुपये

खिलाडि़यों की जगह उपलब्ध : 08

विदेशी खिलाडि़यों के लिए जगह : 02

मौजूदा खिलाड़ी : शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, संदीप वॉरियर, कमलेश नागरकोटी, दिनेश कार्तिक, नीतीश राणा, शिवम मावी, राहुल त्रिपाठी, टिम शेफर्ट, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, लॉकी फग्र्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, इयोन मोर्गन, कुलदीप यादव 

- नंबर गेम -

- 292 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए सूचीबद्ध किया गया है जिनमें से 164 भारतीय और 125 विदेशी हैं। नीलामी में तीन एसोसिएट खिलाड़ी भी होंगे। 

- 08 फ्रेंचाइजी टीमों को 61 स्थान भरने हैं जिसमें से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सबसे ज्यादा 11 स्थान पर खिलाड़ियों को चुनना है। 

- 2 करोड़ रुपये के सबसे ज्यादा बोली लगाने के वर्ग में मैक्सवेल और उनके पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ शामिल हैं।

- 139 खिलाड़ियों को आइपीएल की आठ टीमों ने इस बार रिटेन किया है, जबकि 57 खिलाडि़यों को अपनी टीम से रिलीज कर दिया।

- 196.6 करोड़ रुपये की कुल राशि आइपीएल नीलामी के दौरान दांव पर लगी होगी।

- 14वें सत्र की आइपीएल नीलामी में बायें हाथ के भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोषी के बेटे 42 साल के नयन दोशी सबसे उम्रदराज और अफगानिस्तान के 16 साल के नूर अहमद सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

- 75 लाख रुपये के आधार मूल्य के साथ एस श्रीसंत ने आइपीएल नीलामी के लिए अपना पंजीकरण कराया था, लेकिन आइपीएल प्रबंधन ने नीलामी के लिए जारी की गई खिलाडि़यों की सूची में उनका नाम शामिल नहीं किया। 2013 में स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के कारण बीसीसीआइ ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने बाद में आजीवन प्रतिबंध को खत्म कर दिया था।

- 1983 विश्व कप को जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे सैयद किरमानी के 31 वर्षीय बेटे सादिक किरमानी को भी नीलामी में शामिल किया गया है। वह भी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में वह कर्नाटक के लिए सिर्फ दो लिस्ट ए मैच खेल पाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी लिस्ट ए मैच 2015 में खेला था। टी-20 में भी उन्होंने अपना आखिरी मैच ढाई साल पहले 2018 में कर्नाटक प्रीमियर लीग में खेला था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.