Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली के एक इंस्टाग्राम पोस्ट की कमाई जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Wed, 24 Jul 2019 03:10 PM (IST)

    Instagram Rich List 2019 टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के एक इंस्टाग्राम पोस्ट की कमाई का खुलासा हो गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    विराट कोहली के एक इंस्टाग्राम पोस्ट की कमाई जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

    नई दिल्ली, जेएनएन। Instagram Rich List 2019: ICC वनडे और टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के एक इंस्टाग्राम पोस्ट की कमाई का खुलासा हो गया है। विराट कोहली इंस्टाग्राम की एक पोस्ट से लाखों रुपये कमाते हैं। इसका खुलासा खुद इंस्टाग्राम की रिच लिस्ट में हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2019 में लगातार दूसरी बार शामिल हुए विराट कोहली इसमें 9वें स्थान पर हैं। Hopper HQ के अनुसार विराट कोहली को एक इंस्टा पोस्ट के लिए £158,00 पाउंड (1,357,340 रुपये) मिलते हैं, जो एक बड़ा अमाउंट है। हालांकि, इंस्टा पोस्ट से कमाई के मामले में फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे ऊपर हैं।  

    फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो स्पोर्ट्स के सबसे अमीर सेलेब्रिटीज में सोशल मीडिया पर कमाई करने वालों की लिस्ट में एक नंबर पर हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए £784,000 पाउंड मिलते हैं। नेमार £580,000 अर्निंग के साथ तीसरे और लायनल मैसी £521,000 अमाउंट के साथ चौथे नंबर पर हैं।

    विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 36 मिलियन फॉलोवर हैं। इस मामले में वे भारत के पहले स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी हैं, जिनके इतनी संख्या में फैंस हैं। विराट कोहली अक्सर अपनी और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते हैं। इसके अलावा जिम के फोटो और मैच से जुड़े फोटोज भी विराट कोहली इस पर शेयर करते हैं।  

    कप्तान विराट कोहली आगामी 3 अगस्त से वेस्टइंडीज दौरे पर टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलते नजर आएंगे। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया इस दौरे पर 3 टी20 इंटरनेशनल, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी। टेस्ट सीरीज आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।