Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND-W vs SA-W: पहले वनडे में रविवार को भारतीय महिला टीम का सामना साउथ अफ्रीका से, बेंगलुरु में होगी भिड़ंत

    South Africa Women tour of India भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच रविवार से 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। सीरीज के सभी मुकाबले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमें 1 टेस्‍ट मैच खेलेंगी। दौरे के अंत में भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

    By Jagran News Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 15 Jun 2024 11:25 PM (IST)
    Hero Image
    र‍विवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज। फाइल फोटो

    पीटीआई, बेंगलुरु: भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमें रविवार को यहां जब पहले वनडे के साथ तीन सप्ताह तक चलने वाली सभी प्रारूपों की सीरीज शुरू करेंगी तो उनकी कोशिश अक्टूबर में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने की होगी। टी-20 विश्व कप का आयोजन बांग्लादेश में होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी-20 विश्व कप के वर्ष में 50 ओवर के मैच थोड़े असंगत लग सकते हैं, लेकिन यह लय हासिल करने के ²ष्टिकोण से दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण हैं। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इस जनवरी में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध घरेलू सरजमीं पर वनडे और टी-20 सीरीज हार गई थी, लेकिन उसने जोरदार वापसी करते हुए हाल ही में बांग्लादेश को उसके घरेलू मैदान पर टी-20 सीरीज में 5-0 से शिकस्त दी।

    ये भी पढ़ें: T20 WORLD CUP 2024: सुपर 8 में 'पुराने दुश्‍मन' से भिड़ेगी टीम इंडिया, 'छुपे रुस्‍तम' से भी होगा मुकाबला

    वनडे सीरीज का शेड्यूल

    पहला वनडे: 16 जून, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम

    दूसरा वनडे: 19 जून, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम

    तीसरा वनडे: 23 जून, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम

    एक मात्र टेस्‍ट मैच

    28 जून से 1 जुलाई- एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई

    टी20 सीरीज का शेड्यूल

    पहला टी20: 5 जुलाई, एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई

    दूसरा टी20: 7 जुलाई, एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई

    तीसरा टी20: 9 जुलाई, एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई

    ये भी पढ़ें: इस पाकिस्‍तानी खिलाड़ी के आगे फीके हैं विराट कोहली, अर्शदीप का मजाक बनाने वाले प्‍लेयर ने कह दी बड़ी बात