भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत ने की शादी, जिंदगी की नई पारी का किया आगाज
भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत शादी के बंधन में बंध गए।
नई दिल्ली, जेएनएन। आंध्र प्रदेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत ने 5 अगस्त को अपने जीवन की नई शुरुआत की और शादी कर ली। उन्होंने जिस लड़की से शादी की उनका नाम अंजलि है और दोनों की शादी विशाखापत्तनम में एक सादे समारोह में हुआ। कोविड19 माहमारी के बीच केएस भरत ने बेहद छोटे समारोह में ये शादी की। केएस भरत आंध्र प्रदेश क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं और इंडिया ए के लिए भी खेल चुके हैं। उन्हें भारतीय डोमेस्टिक सर्किट में एक शानदार विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर देखा जाता है। भारतीय टीम में हाल ही में उनका चयन हुआ था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।
साल 2015 में केएस भरत भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने थे जिन्होंने रणजी क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया था। भरत ने अपनी उस पारी में 311 गेंदों का सामना करते हुए 308 रन बनाए थे और अपनी पारी में 38 चौके व 6 छक्के लगाए थे। आइपीएल सीजन 2016 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। वहीं वो नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में रिद्धिमान साहा के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। वहीं उन्हें जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम में रिषभ पंत के कवर के तौर पर शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया था।
केएस भरत ने 69 फर्स्ट क्लास मैचों में 37.58 की औसत से 8 शतक और 20 अर्धशतक की मदद से कुल 3909 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 46 लिस्ट ए मैच और 37 टी20 मैच भी खेले हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में हर प्रारूप में उन्होंने विकेट से पीछे 400 से ज्यादा शिकार किए हैं। उन्होंने विजाग के ग्रीन पार्क होटल में शादी की और कोविड19 महामारी की वजह से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सिर्फ चुनिंदा गेस्ट को ही इस समारोह में शामिल किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।