Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 5th Test: ओवल में भारतीय टीम का टेस्‍ट रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक, गिल एंड कंपनी गंवा ना दे सीरीज

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 11:15 PM (IST)

    इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के 5वें टेस्‍ट के लिए भारतीय टीम लंदन पहुंच चुकी है। सीरीज का आखिरी टेस्‍ट 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा। इंग्‍लैंड टीम अभी 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में ओवल टेस्‍ट काफी निर्णायक होने वाला है। इंग्‍लैंड की कोशिश जहां सीरीज जीतने पर होगी तो वहीं भारतीय टीम ड्रॉ कराना चाहेगी।

    Hero Image
    जीत पर होगी भारत की नजर। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के 5वें टेस्‍ट के लिए भारतीय टीम केनिंग्टन ओवल, लंदन पहुंच चुकी है। सीरीज का आखिरी टेस्‍ट 31 जुलाई से ओवल के मैदान में खेला जाएगा। इंग्‍लैंड टीम अभी सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में ओवल टेस्‍ट काफी निर्णायक होने वाला है। इंग्‍लैंड की कोशिश जहां सीरीज जीतने पर होगी तो वहीं भारतीय टीम ड्रॉ कराना चाहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवल में इंग्‍लैंड के खिलाफ भारत का टेस्‍ट रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक है। ऐसे में गिल एंड कंपनी के लिए जीत आसान नहीं होने वाली है। भारतीय टीम इस मैदान पर 1936 से टेस्‍ट खेल रही है। ओवल में भारतीय टीम ने अब तक 14 टेस्‍ट मैच खेले हैं और सिर्फ 2 ही जीत सकी है। 5 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 7 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्‍त हुए हैं।

    भारतीय टीम आखिरी बार 2021 में आखिरी बार इस मैदान पर खेलती हुई नजर आई थी। विराट कोहली की कप्‍तानी वाली टीम ने 157 रन से इस टेस्‍ट को जीता था। 2021 से पहले भारतीय टीम ने 1971 में इंग्‍लैंड के खिलाफ ओवल में टेस्‍ट मैच जीता था। अजित वाडेकर की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने इस मैच को 4 विकेट से जीता था।

    ओवल में भारत बनाम इंग्‍लैंड

    • कुल टेस्‍ट: 14
    • भारत ने जीते: 2
    • इंग्‍लैंड ने जीते: 5
    • ड्रॉ रहे मुकाबले: 7

    ओवल में भारत बनाम इंग्‍लैंड टेस्‍ट

    • अगस्‍त 1936: इंग्‍लैंड 9 विकेट से जीता।
    • अगस्‍त 1946: ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ मैच।
    • अगस्‍त 1952: ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ मैच।
    • अगस्‍त 1959: इंग्‍लैंड पारी और 27 रन से जीती।
    • अगस्‍त 1971: भारतीय टीम 4 विकेट से जीती।
    • अगस्‍त 1979: ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ मैच।
    • जुलाई 1982: ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ मैच।
    • अगस्‍त 1990: ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ मैच।
    • सितंबर 2002: ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ मैच।
    • अगस्‍त 2007: ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ मैच।
    • अगस्‍त 2011: इंग्‍लैंड पारी और 8 रन से जीती।
    • अगस्‍त 2014: इंग्‍लैंड पारी और 244 रन से जीती।
    • अगस्‍त 2018: इंग्‍लैंड 118 रन से जीती।
    • अगस्‍त 2021: भारतीय टीम 157 रन से जीती।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के बाद इन दो कोचेज की होगी टीम इंडिया से छुट्टी , सेलेक्टर्स भी निशाने पर, BCCI ने कर ली तैयारी

    यह भी पढ़ें- बाकियों को मौका, मेरे बेटे को..., Washington Sundar के पिता ने सेलेक्‍टर्स पर निकाली भड़ास; जानें क्‍या-क्‍या कह दिया