Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus के खिलाफ आगे आए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, गौतम गंभीर ने भी दिए हैं 50 लाख

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Tue, 24 Mar 2020 08:52 AM (IST)

    Coronavirus के खिलाफ लोगों की मदद करने के लिए 3 भारतीय खिलाड़ी आगे आए हैं। गौतम गंभीर ने भी सरकार को 50 लाख रुपये देने का फैसला किया है।

    Hero Image
    Coronavirus के खिलाफ आगे आए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, गौतम गंभीर ने भी दिए हैं 50 लाख

    नई दिल्ली, जेएनएन। Coronavirus (COVID 19) के खिलाफ लड़ाई में भारतीय खिलाड़ी भी आगे आए हैं। पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सासंद गौतम गंभीर के अलावा पहलवान बजरंग पूनिया और क्रिकेटर पठान बंधुओं (इरफान-यूसुफ पठान) ने मदद करने का एलान किया है। पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने सांसद निधि से दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपये देने का एलान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व टॉप ऑर्डर बैट्समैन गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है, 'दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोरोना वायरस के इलाज के लिए आवश्यक उपकरणों के लिए अपने सांसद निधि से 50 लाख रुपये दूंगा। कोरोना के इलाज और उपकरणों में कोई कमी ना हो इसलिए चाहता हूं कि अस्पतालों को मेरे सांसद फंड से 50 लाख दिए जाएं। घर के अंदर रहें, सावधानी और सफाई रखें और सरकार का साथ दें।'

    बजरंग पूनिया ने दी 6 महीने का वेतन

    इससे पहले गौतम गंभीर ने सोमवार को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी भी दी थी। उधर, बजरंग पूनिया ने हरियाणा कोरोना रिलिफ फंड में छह माह का वेतन देने का फैसला किया। इसकी जानकारी खुद बजरंग ने दी। अपने ट्विटर हैंडल पर पूनिया ने लिखा कि मैं बजरंग पूनिया अपने छह महीने का वेतन हरियाणा कैरोना रिलिफ फंड में सहयोग के लिए समर्पित करता हूं।

    पठान भाईयों ने बांटे मास्क

    वहीं, इरफान पठान और उनके भाई यूसुफ ने 4000 मास्क दान किए हैं। इरफान ने ट्वीट किया, 'समाज के लिए हम अपना कुछ योगदान कर रहे हैं। जो भी लोग ऐसा कर सकते हैं कृपया आगे बढ़ें और एक-दूसरे की मदद करें, लेकिन भीड़ इकट्ठा ना होने दे। यह एक छोटी सी शुरुआत है उम्मीद है कि हम और अधिक मदद करते रहेंगे।' इन मास्क को वडोदरा स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है जो इन्हें जरूरतमंदों को बांटेगा।