Pak के खिलाफ मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर बहाया पसीना, KL Rahul अच्छे फॉर्म में दिखे
भारतीय टीम इन दिनों एशिया कप 2023 के लिए कोलंबो में है। टीम सुपर- 4 में एंट्री के बाद पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच 10 सितंबर रविवार को खेलेगी जिसके लिए खिलाड़ियों की तैयारियां जोरों पर हैं। खिलाड़ी कोलंबो में एनसीसी सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं जिसकी तस्वीरें बीसीसीआई ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर की है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Indian Players in net sessions images ahead of India vs pakistan ODI Asia Cup 2023: भारतीय टीम इन दिनों एशिया कप 2023 के लिए कोलंबो में है। टीम ने एशिया कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।
10 सितंबर को पाक से भिड़ेगा भारत-
ऐसे में अब टीम सुपर- 4 में एंट्री के बाद पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी, जिसके लिए खिलाड़ियों की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में अब के खिलाड़ी कोलंबो में एनसीसी सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं, जिसकी तस्वीरें बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की।
🏏💪🏾 🤜🏾🤛🏾 pic.twitter.com/uHPmRUtK9I
— BCCI (@BCCI) September 7, 2023
सूर्यकुमार यादव भी प्रैक्टिस करते नजर आए-
तस्वीरों में सूर्यकुमार यादव Suryakumar Yadav हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ प्रेक्टिस के दौरान बीच में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा शुभमन गिल, कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल भी कड़ी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।
बीसीसीआई ने शेयर किया पोस्ट-
बीसीसीआई ने एक्स हैंडल पर दो अलग अलग पोस्ट करके तस्वीरें शेयर की है। दोनों में शुभमन गिल बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं। साथ ही हार्दिक पांड्या भी गेंदबाजी कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर भी नेट में नजर आ रहे हैं। केएल राहुल भी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस ने इन तस्वीरों को काफी पसंद किया है।
एशिया कप में भारत-पाक कै मैच-
बता दें कि भारत ने एशिया कप Asia Cup के ग्रुप मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को मैच खेला था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था। टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, जिसमें टीम की शुरुआत काफी खराब रही। इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए अहम पारी खेली और टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
ये भी पढ़ें:- Haris Rauf की कहर बरपाती गेंदों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों के तोड़े हौसले, PAK गेंदबाज ने बनाया खास रिकॉर्ड
रोहित और शुभमन ने खेली अहम पारी-
भारत ने नेपाल के खिलाफ मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया और 10 विकेट से मैच में जीत हासिल की। इसमें शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पारी से कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। साथ ही इस मैच में जीत के बाद सुपर-4 में जगह पक्की कर ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।