Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय मूल का खिलाड़ी आयरलैंड की तरफ से खेलेगा भारत के खिलाफ

    भारतीय टीम के खिलाफ अपने स्पिन का जादू दिखाएंगे पंजाब के सिमी।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 24 Jun 2018 06:37 AM (IST)
    भारतीय मूल का खिलाड़ी आयरलैंड की तरफ से खेलेगा भारत के खिलाफ

    डबलिन, प्रेट्र। आयरलैंड ने भारत के खिलाफ होने वाली दो मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की। टीम का नेतृत्व गैरी विल्सन करेंगे। 27 और 29 जून को खेले जाने वाले टी-20 मैचों के लिए आयरिश टीम में एक भारतीय मूल के खिलाड़ी को भी जगह मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में जन्मे इस खिलाड़ी का नाम सिमरनजीत सिमी है। ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी का जन्म पंजाब के खरड़ जिले के बथलाना गांव में हुआ था। सिमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पदार्पण किया था, लेकिन इस मैच के अलावा उन्हें किसी अन्य बड़ी टीम के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला।

    अपने छोटे से करियर में सात वनडे और चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके सिमी के अलावा टीम में जोशुआ लिटल और एंडी मैकब्राइन को भी दोबारा टीम में शामिल किया गया है। 18 साल के तेज गेंदबाज लिटल ने अब तक दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में होने वाले क्रिकेट सीरीज से पहले भारत आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा। दोनों देशों के बीच 27 और 29 जून को दोनों मैच खेले जाएंगे। इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन जुलाई को तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगा। 

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें