Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: 'अच्छी बॉलिंग नहीं करनी है, विराट-रोहित को अपना...' फैंस ने शाहीन अफरीदी से कही यह बात; शर्म से हो गए पानी-पानी

    भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। यह एक अस्थायी क्रिकेट स्टेडियम है। इसी मैदान पर भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला खेला था। अब 9 जून को भारत पाकिस्तान का सामना करने के लिए तैयार है। इससे पहले शाहीन अफरीदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 09 Jun 2024 09:19 AM (IST)
    Hero Image
    भारतीय फैंस ने शाहीन अफरीदी से की मुलाकात। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान रविवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में आमने-सामने होंगे। इस बड़े मुकाबले से पहले कुछ भारतीय फैंस के शाहीन शाह अफरीदी से मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फैंस ने शाहीन से एक गुजारिश की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल वीडियो में कुछ फैंस न्यूयॉर्क में शाहीन शाह अफरीदी से मुलाकात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान फैंस को उनके साथ माजक मस्ती करते हुए भी देखा जा सकता है। इसके साथ ही एक फैन को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'हम यहां खासतौर पर यह मैच देखने आए हैं।' इस शाहीन ने उन्हें धन्यवाद किया।

    फैंस ने शाहीन के साथ की मस्ती

    एक फैन को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी न करें, जबकि दूसरे ने शाहीन से रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपना दोस्त मानने का अनुरोध किया। इस बातचीत के दौरान अफरीदी शांत रहे और भारतीय फैंस से बातचीत करते हुए उनके चेहरे पर मुस्कान थी।

    यह भी पढ़ें- T20 WC IND vs PAK: महामुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम में शामिल हुआ यह घातक खिलाड़ी, टीम इंडिया के खेमे में मची खलबली

    असमान उछाल वाली पिच पर होगा मुकाबला

    बता दें कि न्यूयॉर्क के वेस्टबरी में लॉन्ग आइलैंड पर 34,000 दर्शकों की क्षमता वाले विशेष स्टेडियम में ड्रॉप-इन पिचों लगाई गई हैं। इसी मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। पिच पर असमान उछाल है। इस पिच पर बाबर के बल्लेबाजों को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के खिलाफ संघर्ष करना होगा। वहीं, शाहीन के सामने भारतीय बल्लेबाजों की परेशानी बढ़ सकती है।

    यह भी पढे़ं- IND vs PAK Playing 11: ये हो सकती भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन, इस ऑर्थोडॉक्स खिलाड़ी को मिल सकता है मौका