Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड सुपरस्‍टार्स पर भारी हैं भारतीय क्रिकेटर, कोहली-धोनी और सचिन तेंदुलकर ने मचा रखी है धूम

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 06:22 PM (IST)

    हंसा रिसर्च की ताजा ब्रांड एंडोर्सर रिपोर्ट 2024 में विराट कोहली एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर को शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन सहित लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेताओं से ऊपर स्थान दिया गया है। इस रिपोर्ट में कहा है कि बॉलीवुड सितारों से कहीं ज्यादा लोग क्रिकेटरों पर भरोसा करते हैं। इसके पीछे का कारण लोगों उन्हें रियल लाइफ का हीरो बताया है।

    Hero Image
    भारतीय क्रिकेटरों की ब्रांड वैल्यू बॉलीवुड सितारों से कहीं ज्यादा। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत में क्रिकेट की अपार लोकप्रियता के चलते यहां के खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू दुनिया के अन्य क्रिकेटरों से कहीं ज्यादा है। इसके अलावा भारतीय क्रिकेटरों की पहचान वैश्विक मंच पर भी है। इसके विपरीत बॉलीवुड स्टार इन क्रिकेटरों से ब्रांड वैल्यू के मामले में बहुत पीछे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली और एमएस धोनी ने बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों को पीछे छोड़ रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक नए रिसर्च में पता चला है कि क्रिकेटर बॉलीवुड सितारों की तुलना में अधिक लोकप्रिय हस्ती के रूप में उभरे हैं। हंसा रिसर्च की ब्रांड एंडोर्सर रिपोर्ट 2024 के अनुसार, भारत में ब्रांड एंबेसडर के रूप में क्रिकेटरों ने बॉलीवुड अभिनेताओं को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली, एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसे एथलीट इस सूची में टॉप पर मौजूद हैं। ये खिलाड़ी अपील, विश्वसनीयता और फैन फॉलोइंग के कारण एंडोर्समेंट के लिए टॉप विकल्पों में शुमार हैं।

    भारत में मशहूर हस्तियों की सूचीः-

    • विराट कोहली
    • एमएस धोनी
    • सचिन तेंदुलकर
    • शाहरुख खान
    • अक्षय कुमार
    • अमिताभ बच्चन
    • अल्लू अर्जुन
    • सलमान खान
    • रितिक रोशन
    • दीपिका पादुकोण

    4 हजार लोगों से किया गया सवाल

    हंसा रिसर्च के कार्यकारी उपाध्यक्ष आशीष कर्नाड ने बताया कि किस प्रकार क्रिकेटरों में अपने फैंस से जुड़ने की क्षमता होती है। उन्होंने कहा कि क्रिकेटर वास्तविक जीवन के नायक होते हैं, जिन्होंने अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए साधारण पृष्ठभूमि से उठकर काम किया है। बता दें कि यह रिसर्च भारत के 36 शहरों में 4000 लोगों से किए ऑनलाइन सवालों पर आधारित है। इसके बाद इंट्रस्ट्री से जुड़ी 29 सब कैटेगरी बनाकर फैसला किया गया।

    ऑस्ट्रेलिया में हैं कोहली

    गौरतलब हो कि कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में अपना 30वां टेस्ट शतक बनाया और भारत को सीरीज के पहले मैच में 295 रनों से जीत दिलाई। दूसरी ओर, धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) द्वारा रिटेन किए जाने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2025 संस्करण में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- ICC Test Ranking: जसप्रीत बुमराह के सिर सजा नंबर-1 का ताज, यशस्‍वी और कोहली को शतक जमाने का मिला बंपर फायदा

    यह भी पढे़ं- Ind vs Aus Test: 5 लीजेंड्स जिनकी कप्तानी में Team India ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर गाड़ा जीत का झंडा- PHOTOS