'अच्छाई की हमेशा जीता होती है', दशहरा के मौके पर गौतम गंभीर ने दिया खास मैसेज, पंत और सचिन भी नहीं रहे पीछे
भारतीय क्रिकेटर्स और पूर्व क्रिकेटर्स ने विजय दशमी के मौकों पर पूरे देश को शुभकामनाएं दी। पूरा देश आज बुराई पर अच्छाई की जीत के इस त्योहार को मना रहा है। भारत के हेड कोच गौतम गंभीर से लेकर ऋषभ पंत और सचिन तेंदुलकर ने पूरे देश को इस मौके पर शुभकामनाएं दी हैं। वीवीएस लक्ष्मण ने भी इस त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत में आज शनिवार को बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा मनाया जा रहा है। पूरे देश में इस त्योहार की धूम है। हर जगह रावण दहन की तैयारी है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट भी इस सच्चाई का साथ देने का मैसेज देने वाले त्योहार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देने से पीछे नहीं रहे। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर सहित सचिन तेंदुलकर तक ने इस मौके पर पूरे देश के नाम मैसेज शेयर किया।
गंभीर इस समय बांग्लादेश सीरीज में टीम के साथ हैं। टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। तीसरा मैच आज खेला जाना है। इस सीरीज के लिए आराम पर भेजे गए ऋषभ पंत ने भी दशहरा के मौके पर शुभकामनाएं दी हैं।
यह भी पढ़ें- MS Dhoni का खास बना टीम इंडिया का नया कप्तान, इस स्पेशल टूर्नामेंट में संभालेगा कमान, 19 साल का सूखा होगा खत्म
अच्छाई की हमेशा जीत होती है
गंभीर ने दशहरा के मौके पर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,"हर किसी को विजय दशमी की शुभकामनाएं। जीत की हमेशा जीत होगी।"
Wishing everyone a very Happy Vijay Dashmi. Good always triumphs! #Dussehra
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 12, 2024
वहीं भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी पूरे देश को बधाई दी और लिखा कि इस त्योहार से प्ररेणा लेकर हम अपने जीवन की हर बुराई पर जीत हासिल करें। सचिन ने एक्स पर लिखा, "आप सभी को दशहरा की शुभकामनाएं। दुआ है कि बुराई पर अच्छाई की ये जीत हमें प्ररेणा देगी कि हम अपने जीवन में आने वाली परेशानियों पर जीत हासिल करें।"
आप सभी को दशहरा की ढेर सारी शुभकामनाएं।
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 12, 2024
May the victory of good over evil inspire us to conquer the obstacles in our own lives and emerge victorious.
Happy Dussehra.
ऋषभ पंत ने लिखा, "हमेशा बुराई पर अच्छाई की जीत हो। आप को और आपके परिवार को दशहरा की शुभकामनाएं।"
May good always prevail over evil. Happy Dusshera to you and your family. 🏹#RP17
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) October 12, 2024
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और इस समय एनसीए का कार्यभार संभाल रहे वीवीएस. लक्ष्मण ने भी पूरे देशवासियों को इस त्योहार की शुभकामनाएं। उन्होंने लिखा, "बुराई पर अच्छी पर जीत हमें हमारी लड़ाई जीतने की प्रेरणा दे। दशहरा की शुभकामनाएं।"
May the Victory of good over evil inspire us to conquer our own battles.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 12, 2024
Wish you a very Happy Dusshera #VijayaDashami pic.twitter.com/AgyZgFJEk6
यह भी पढ़ें- 'मैं बैटिंग लेकर घर चला जाता हूं', ऋषभ पंत ने गली क्रिकेट खेलते समय दी धमकी, बल्ले का दिखाया जोर, देखें Video
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।