Asia Cup 2025: कब दुबई पहुंचेगी भारतीय टीम? डेट का हुआ खुलासा; इस दिन से शुरू करेगी अभ्यास
सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय टीम 4 सितंबर को दुबई में एकत्रित होगी। आमतौर पर निर्धारित परंपरा से हटकर खिलाड़ी अपने-अपने स्थानों से सीधे दुबई पहुंच कर वहां टीम से जुड़ेंगे। खिलाड़ी चार सितंबर की शाम तक दुबई पहुंच जाएंगे और पहला नेट सत्र 5 सितंबर को आईसीसी अकादमी में आयोजित किया जाएगा।
नई दिल्ली, प्रेट्र। सूर्यकुमार यादव की अगुआई में 15 सदस्यीय भारतीय टीम 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए 4 सितंबर को दुबई में एकत्रित होगी। आमतौर पर निर्धारित परंपरा से हटकर खिलाड़ी अपने-अपने स्थानों से सीधे दुबई पहुंच कर वहां टीम से जुड़ेंगे। इससे पहले अमूमन टीम रवाना होने से पहले मुंबई में एकत्रित होती थी।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, खिलाड़ी चार सितंबर की शाम तक दुबई पहुंच जाएंगे और पहला नेट सत्र 5 सितंबर को आईसीसी अकादमी में आयोजित किया जाएगा। लाजिस्टिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को अपने-अपने शहरों से सीधे दुबई पहुंचने के लिए कहा जाएगा।
दलीप ट्रॉफी का हिस्सा हैं टीम के कई खिलाड़ी
एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की ओर से, जबकि कुलदीप यादव सेंट्रल जोन की तरफ से खेल रहे हैं। जब अधिकारी से पूछा गया कि क्या स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल प्रसिद्ध कृष्णा या वॉशिंगटन सुंदर नेट गेंदबाज के तौर पर मुख्य टीम के साथ यात्रा करेंगे तो उन्होंने इससे इन्कार किया।
गौरतलब हो कि यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 की शुरुआत जहां 9 सितंबर को होगी। वहीं, भारतीय टीम जो ग्रुप-ए का हिस्सा है तो वहीं, उसे अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई की टीम के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेलना है।
इसके बाद टीम इंडिया का अगला मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम से होगा। इस मुकाबले का इंतजार सभी फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं। वहीं, भारतीय टीम को ग्रुप-ए में अपना आखिरी मुकाबला 19 सितंबर को ओमान की टीम के खिलाफ खेलना है जो अबु धाबी के स्टेडियम में खेला जाएगा।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
स्टैंडबाय प्लेयर: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और यशस्वी जायसवाल।
यह भी पढ़ें- Sri Lanka Squad: एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका ने टीम का किया एलान, इस ऑलराउंडर की टीम में हुई वापसी
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: शुभमन गिल ड्रॉप... Virender Sehwag ने चुने भारत के 3 गेम चेंजर, जो एशिया कप में मचाएंगे गदर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।