Pink Ball Test में भारत-ऑस्ट्रेलिया का '36' का आंकड़ा, टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगी जीत; जानें डे-नाइट टेस्ट में भारत का प्रदर्शन
Border Gavaskar Trophy भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत 6 दिसंबर से होगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट पिंक बॉल टेस्ट होगा। पिंक बॉल टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया का 36 का आंकड़ा है। दोनों ही टीमों के बीच अब तक 1 पिंक बॉल टेस्ट खेला गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच पिंक बॉल टेस्ट होगा। यह मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। भारतीय टीम इन दिनों पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी में जुटी हुई है। भारतीय टीम और प्रधानमंत्री 11 के बीच कैनबरा में 2 दिवसीय अभ्यास मैच खेला जाना था। हालांकि, इस वॉर्म अप मैच का पहला दिन बारिश में धुल गया।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 पिंक बॉल टेस्ट हुआ
पिंक बॉल टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया का 36 का आंकड़ा है। दोनों ही टीमों के बीच अब तक 1 पिंक बॉल टेस्ट खेला गया है। दिसंबर 2020 में एडिलेड ओवल में खेले गए इस डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया था। इसी टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम 36 रन पर सिमट गई थी।
Fun, banter, and a whole lot of competitiveness.
Watch @ShubmanGill and @abhisheknayar1 up against each other in a fun fielding drill.
Guess who won this, though 😄 #TeamIndia pic.twitter.com/xtWfgYPYJU
— BCCI (@BCCI) November 30, 2024
मुकाबले का हाल
- मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।
- पहली पारी में भारतीय टीम 244 रन पर सिमट गई थी।
- विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए थे।
- जवाब में कंगारू टीम पहली पारी में 191 रन बना सकी थी।
- रविचंद्रन अश्विन ने 4 और उमेश यादव ने 3 विकेट चटकाए थे।
- दूसरी पारी में भारतीय टीम 36 रन ही बना सकी थी।
- कोई भी भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाया था।
- जोश हेजलवुड ने 5 और पैट कमिंस ने 4 विकेट झटके थे।
- ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 93 रन बनाए थे और मुकाबले को अपने नाम किया था।
भारतीय टीम ने खेले 4 पिंक बॉल टेस्ट
पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो यह अब तक शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा कोई अन्य टीम भारत को पिंक बॉल टेस्ट में नहीं हरा पाई है। भारतीय टीम ने अब तक 4 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं।
मार्च 2022 में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को 238 रन से मात दी थी। फरवरी 2021 में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंदा था। वहीं नवंबर 2019 में हुए पिंक बॉल टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को पारी 46 रन से पटखनी दी थी।
पिंक बॉल टेस्ट में भारत का प्रदर्शन
- भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराया।
- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से मात दी।
- भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से शिकस्त दी।
- भारत ने श्रीलंका को 238 रन से रौंदा।
ये भी पढ़ें: श्रीलंका को 233 रन से हराकर साउथ अफ्रीका ने WTC प्वाइंट्स टेबल में किया बड़ा उलटफेर, भारत को हुआ फायदा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।