Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 साल की उम्र में उठा पिता का साया, IPL ने दिलाई अलग पहचान, कुछ ऐसी है बूम-बूम Jasprit Bumrah की लाइफ स्टोरी

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 04:57 PM (IST)

    जसप्रीत बुमराह की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में की जाती है। बुमराह क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए जान जाते हैं। बुमराह वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले महज तीसरे इंडियन बॉलर हैं।

    Hero Image
    Jasprit Bumrah Profile- जसप्रीत बुमराह की गिनती वर्ल्ड के बेस्ट गेंदबाजों में की जाती है।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हैं। बुमराह का पूरा नाम जसप्रीत जसबीर सिंह बुमराह है। बुमराह की गिनती वर्ल्ड के बेस्ट फास्ट बॉलर्स में की जाती है। मौजूदा समय में बुमराह को इंडियन क्रिकेट का बेस्ट बॉलर माना जाता है। दुनिया का बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी बुमराह की रफ्तार भरी यॉर्कर के आगे चारों खाने चित हो जाता है। बुमराह भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। बूम-बूम बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक भी ले चुके हैं। इसके साथ ही क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में बल्ले से एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी बुमराह के नाम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब और कहां हुआ जन्म?

    जसप्रीत बुमराह का जन्म एक सिख परिवार में 6 दिसंबर 1993 में अहमदाबाद में हुआ। बुमराह महज पांच साल के थे, जब उनके पिता जसबीर सिंह का निधन हो गया। बुमराह की परवरिश उनकी मां दलजीत बुमराह ने की, जो अहमदाबाद में एक स्कूल टीचर की जॉब किया करती थीं।

    फैमिली में कौन-कौन?

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पिता का निधन हो चुका है। उनकी फैमिली में अब उनकी मां दलजीत बुमराह और उनकी बहन जूमिका बुमराह हैं। वहीं, 15 मार्च 2021 को बुमराह ने संजाना गणेशन के साथ शादी रचाई, जो एक मॉडल और स्टार स्पोर्ट्स की एंकर हैं।

    कब और कैसे हुई क्रिकेट करियर की शुरुआत?

    जसप्रीत बुमराह ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 14 साल की उम्र में की। बुमराह को अपनी मां को क्रिकेट खेलने के लिए मनाने में समय भी लगा। हालांकि, इसके बाद बूम-बूम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। बुमराह का सेलेक्शन गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के समर कैंप में हुआ। इसके बाद उनका चयन एमआरएफ पेस फाउंडेशन के जोनल कैप में हुआ।

    घरेलू क्रिकेट में मचाया गदर

    जसप्रीत बुमराह ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत गुजरात की तरफ से साल 2013 में की। डेब्यू मुकाबले में ही बुमराह अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे और उन्होंने मैच में कुल सात विकेट अपने नाम किए। टूर्नामेंट के खत्म होने पर बूम-बूम बुमराह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। रणजी ट्रॉफी में भी बुमराह का प्रदर्शन लाजवाब रहा। बुमराह ने महाराष्ट्र के खिलाफ साल 2012-13 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना टी-20 डेब्यू किया। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बुमराह का प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा और उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया। बुमराह ने अपने स्पेल में सिर्फ 14 रन खर्च करते हुए 3 बड़े विकेट अपने नाम किए।

    आईपीएल से चमका करियर

    जसप्रीत बुमराह के करियर को असली उड़ान इंडियन प्रीमियर लीग से मिली। मुंबई इंडियंस ने बुमराह के हुनर पर भरोसा दिखाते हुए उनको टीम से जोड़ा। आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में ही बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से सनसनी फैलाई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ तीन बड़े विकेट झटके।

    बुमराह को आईपीएल 2013 में सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन मुंबई की टीम ने उनके हुनर को पहचान लिया था और इसी वजह से फास्ट बॉलर को अगले साल भी रिटेन किया। बुमराह को आईपीएल में खेलने का बहुत फायदा पहुंचा और लसिथ मलिंगा से उनको काफी कुछ सीखने को मिला।

    कब रखा इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम?

    जसप्रीत बुमराह ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 23 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की। बुमराह ने इस मैच में 10 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 40 रन खर्च करते हुए 2 विकेट झटके। बुमराह ने इसके ठीक तीन दिन बाद यानी 26 जनवरी 2016 को अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत। हालांकि, क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में डेब्यू के लिए बूम-बूम को दो साल का इंतजार करना पड़ा। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू 5 जनवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया।

    बुमराह का इंटरनेशनल करियर

    जसप्रीत बुमराह अपने सात साल के इंटरनेशनल करियर में भारत की तरफ से अब तक कुल 162 मैच खेल चुके हैं। भारतीय तेज गेंदबाज ने कुल 30 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उनकी झोली में कुल 128 विकेट आए हैं। 72 वनडे मैचों में बुमराह 121 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं, फटाफट क्रिकेट में बुमराह 70 विकेट निकाल चुके हैं। टेस्ट में बुमराह 8 बार एक पारी में पांच से इससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। वहीं, वनडे में दो दफा बुमराह ने पांच विकेट झटके हैं।

    बुमराह के बेमिसाल रिकॉर्ड्स

    जसप्रीत बुमराह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। एक ही साल में टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एक पारी में पांच विकेट लेने वाले बुमराह एशिया के पहले गेंदबाज हैं। गेंद के साथ-साथ बल्ले से टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सर्वाधिक रन जड़ने का रिकॉर्ड भी बुमराह के नाम है। बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर से साल 2022 में 35 रन बटोरे थे। बुमराह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में डेब्यू ईयर में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी हैं। बुमराह भारत की तरफ से टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले महज तीसरे ही बॉलर हैं।

    बुमराह की खास उपलब्धियां

    जसप्रीत बुमराह को आईसीसी ने 2019 वर्ल्ड कप की चुनी बेस्ट टीम में शामिल किया था। वहीं, साल 2018 में बूम-बूम आईसीसी की बेस्ट टेस्ट इलेवन टीम का हिस्सा भी रहे थे। बुमराह इसी साल दुनिया की बेस्ट वनडे टीम का भी पार्ट रहे थे। बुमराह को साल 2018-19 में बीसीसीआई ने पॉली उमरीगर और दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड से भी सम्मानित किया था।