'मैं नहीं चाहता कोई बॉलिंग अटैक को लीड करे', Siraj ने की धांसू गेंदबाजी, फिर क्यों कप्तान Rohit ने कही यह बात
Rohit Sharma IND vs WI 2nd Test वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। मोहम्मद सिराज ने अपनी रफ्तार के दम पर कैरेबियाई बल्लेबाजों का जमकर जीना हराम किया। सिराज ने पहली इनिंग में पांच विकेट झटके। हालांकि कप्तान रोहित का कहना है कि वह नहीं चाहते हैं कि कोई भी बॉलिंग अटैक को लीड करे।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने गेंद से जमकर कहर बरपाया। सिराज ने तेज गेंदबाजों के लिए सपाट पिच पर भी अपनी बॉलिंग का जादू बिखेरा और पहली पारी में पांच कैरेबियाई बैटर्स को पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, सिराज की शानदार गेंदबाजी और बाकी बॉलर्स के दमदार प्रदर्शन के बावजूद कप्तान रोहित का कहना है कि वह नहीं चाहते हैं कि भारतीय टीम के बॉलिंग अटैक को कोई लीड करे।
कोई ना करे बॉलिंग अटैक को लीड
दरअसल, दूसरे टेस्ट मैच के बाद रोहित से पूछा गया कि उनके हिसाब से सिराज गेंदबाजी अटैक की अगुवाई करने के लिए तैयार दिखते हैं? इसके जवाब में भारतीय कप्तान ने कहा, "सिराज को मैं काफी करीब से देख रहा हूं। वह काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने इस बॉलिंग अटैक की अगुवाई की। मैं नहीं चाहता हूं कि कोई भी गेंदबाजी अटैक को लीड करे। मेरी चाहत है कि हर गेंदबाज उस समय लीड करे, जब गेंद उनके हाथों में हो। मैं चाहता हूं कि पूरा पेस अटैक जिम्मेदारी ले।"
सिराज ने बरपाया कहर
मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन इस सीरीज में शानदार रहा। तेज गेंदबाजी अटैक की अगुवाई करते हुए सिराज ने 2 मैचों में कुल 7 विकेट अपने नाम किए। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में सिराज ने पंजा खोला और पांच कैरेबियाई बल्लेबाजों को चलता किया। सिराज को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
बारिश बनी विलेन
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 365 रन का लक्ष्य रखा था। हालांकि, टेस्ट के चौथे और पांचवें दिन लगातार हो रही बारिश के चलते टीम इंडिया की जीत की उम्मीदों पर पानी फिर गया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।