Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs WI: Ajinkya Rahane की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान Rohit बने रिपोर्टर, उपकप्तान से दागे कई मजेदार सवाल

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Tue, 11 Jul 2023 10:55 AM (IST)

    Ajinkya Rahane Rohit Sharma Press Conference बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रोहित शर्मा अजिंक्य रहाणे से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं। रहाणे को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। बतौर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के लिए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है।

    Hero Image
    Ajinkya Rahane Rohit Sharma Press Conference- Pic Credit- Twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होने जा रहा है। इस दौरे के लिए अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम में रोहित शर्मा का डिप्टी नियुक्त किया गया है। बतौर बल्लेबाज रहाणे के लिए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। इस बीच, बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रहाणे प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब देते हुए दिख रहे हैं। खास बात यह है कि वीडियो में कप्तान रोहित भी रहाणे से मजेदार सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित बने रिपोर्टर

    बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो की शुरुआत में रहाणे पत्रकारों के सवाल के जवाब देते हुए दिख रहे हैं। रहाणे के जवाबों पर पहले रोहित शर्मा रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद रोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही रहाणे से पूछते हैं, "आप वेस्टइंडीज में काफी खेल चुके हैं। ऐसे में आप युवा खिलाड़ियों से क्या बातचीत करना चाहेंगे या फिर उनको क्या मैसेज देना चाहेंगे।" इसके जवाब में रहाणे बताते हैं कि उनकी सभी युवा प्लेयर्स को यही सलाह होगी कि वह कैरेबियाई धरती पर ज्यादा से ज्यादा धैर्य रखकर खेलने की कोशिश करें।

    इसके बाद रोहित माजाकिया अंदाज में रहाणे से पूछते हैं कि जब वेस्टइंडीज में चिल माहौल होता है, तो क्रिकेटर्स के लिए कितनी जरूरी है कि वह अपने काम पर पहले फोकस करें और बाकी चीजों को पांच बजे के बाद देखें? रहाणे इसका जवाब दे ही रहे होते हैं कि तभी मैदान पर तेज बारिश शुरू हो जाती है और रोहित उन्हें अंदर भागने को कहते हैं।

    यशस्वी पर क्या बोले उपकप्तान?

    रहाणे ने यशस्वी जायसवाल के चयन पर भी अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "मैं जायसवाल के लिए खुश हूं, उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की है। इसके साथ ही यशस्वी ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में काफी रन भी बनाए हैं। वह काफी शानदार टैलेंट हैं और वह जिस तरह से खेल रहे हैं उसको देखकर अच्छा लग रहा है। मेरा उनको यही मैसेज है कि बल्लेबाजी करते वक्त खुद को एक्सप्रेस करें, खुलकर खेलें और इस बात को ना सोचें कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं।"