Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली के साथ धवन को फोटो डालना पड़ा महंगा, फैंस बोले कैसे बनोगे हीरो, जब रन बनाओगे जीरो

    By Lakshya SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 29 Jul 2018 10:05 AM (IST)

    एक फैन ने लिखा कब तक लोगे उनका सहारा, थोड़े रन तो तू भी बना ले यारा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोहली के साथ धवन को फोटो डालना पड़ा महंगा, फैंस बोले कैसे बनोगे हीरो, जब रन बनाओगे जीरो

     नई दिल्ली, जेएनएन। भारत का इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त यानी सोमवार से शुरू होगा। इससे पहले भारत ने एसेक्स के खिलाफ 3 दिन का अभ्यास मैच खेला, जिसका नतीजा ड्रॉ रहा। इस मैच में भारत के बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों को भी ठीक ठाक प्रैक्टिस का मौका मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में ज्यादातर बल्लेबाजों ने रन बनाए, केवल एक बल्लेबाज को छोड़कर, उस खिलाड़ी का नाम है शिखर धवन। धवन इस मैच की दोनों पारियों में खाता तक नहीं खोल पाए। 

    क्रिकेट फैंस धवन के प्रदर्शन से पहले ही नाराज थे कि इतने में ही शिखर ने ट्विटर पर विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के साथ खड़े थे, इस फोटो के साथ उन्होंने मजाकेदार अंदाज में लिखा कैसे न हो गुजारा...जब साथ हों कोहली और पुजारा। धवन ने ये फोटो जैसे ही पोस्ट की वैसे ही उनका मजाक बनना शुरू हो गया। 

    फैंस ने तरह तरह के कमेंट कर शिखर धवन के मजे लेने शुरू कर दिए। कई फैंस ने उन पर तंज कसते हुआ कहा कि कैसे बनोगे हीरो, जब रन बनाओगे जीरो। वहीं एक फैन ने लिखा कब तक लोगे उनका सहारा, थोड़े रन तो तू भी बना ले यारा।

    आपको बता दें कि धवन पहली पारी में भी जीरो पर आउट हुए तो फैंस को उम्मीद थी कि धवन इसकी कसर दूसरी पारी में निकालेंगे लेकिन दूसरी पारी में भी वह तीसरी ही गेंद पर मैथ्यू रिचर्ड की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

    अब जब केएल राहुल लगातार रन बनाकर टीम में दावा ठोक रहे है तो धवन पर प्रेशर बढ़ना लाजमी है। धवन के अलावा टीम में मौजूद दोनों ओपनर मुरली विजय और केएल राहुल ने इस मैच में 50 से ज्यादा रन बनाए थे।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें