Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा के घुटने ही हुई सफल सर्जरी, कहा- जल्द शुरू करूंगा रिहैब

    Ravindra Jadeja knee surgery जडेजा ने कहा कि उनके घुटने की सर्जरी सफल रही है और वह जल्द ही रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे। 33 वर्षीय आलराउंडर घुटने में गंभीर चोट के कारण यूएई में जारी एशिया कप 2022 से बाहर हो गए थे।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2022 10:04 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। चोटिल भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मंगलवार को कहा कि उनके घुटने की सर्जरी सफल रही है और वह जल्द ही रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे। 33 वर्षीय आलराउंडर घुटने में गंभीर चोट के कारण यूएई में जारी एशिया कप 2022 से बाहर हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवींद्र जडेजा ने अस्पताल से अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि मेरी सर्जरी सफल रही है और मैं जल्द ही अपना रिहैब शुरू करूंगा और जल्द से जल्द वापसी करने की कोशिश करूंगा। कई लोग हैं जिनका मुझे समर्थन करने के लिए धन्यवाद करना है, जिसमें बीसीसीआइ, टीम के मेरे साथी, सहायक स्टाफ, फिजियो, डाक्टर और प्रशंसक शामिल हैं। आप सभी का शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Ravindrasinh jadeja (@ravindra.jadeja)

    रवींद्र जडेजा ने एशिया कप के शुरुआती मैच में पाकिस्तान के विरुद्ध भारत को मिली पांच विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह हांगकांग के विरुद्ध भी मुकाबला खेले थे, लेकिन सुपर-4 चरण से पहले बाहर हो गए थे। रवींद्र जडेजा अपनी घुटने की चोट की वजह से पिछले काफी वक्त से परेशान थे जिसकी वजह से उन्हें कई बार टीम के अंदर-बाहर होना पड़ा था। जडेजा को डॉक्टर ने पहले ही सर्जरी की सलाह दी थी, लेकिन उनकी सर्जरी नहीं हो पाई थी, लेकिन इस बार उनकी ज्यादा परेशानी को देखते हुए उनके घुटने का ऑपरेशन किया गया। 

    अब रवींद्र जडेजा कब तक ठीक हो पाएंगे इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है, लेकिन अगर वो वक्त पर ठीक हो जाते हैं तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022  इस बार ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होना है और इसमें अभी समय है। हालांकि टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि हम उन्हें अभी इस टूर्नामेंट से बाहर नहीं मान रहे हैं।