ENG Vs IND: वो 3 कारण जिससे जसप्रीत बुमराह को आराम देना भारत को पड़ सकता है भारी, दांव पर होगी सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में 2 जुलाई से खेला जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह यह मैच मिस कर सकते हैं। बुमराह को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि बुमराह को आराम देने सही कदम नहीं होगा। सीरीज दांव पर लग सकती है।

जसप्रीत बुमराह को आराम देना भारत को पड़ सकता है भारी। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम की के नए अध्याय की शुरुआत खराब रही। इंग्लैंड दौरे पर गई इंडिया टीम को लीड्स टेस्ट मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
जबकि, भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में 2 जुलाई से खेला जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह यह मैच मिस कर सकते हैं। बुमराह को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि बुमराह को आराम देने सही कदम नहीं होगा।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट अनुसार, बुमराह को दूसरे टेस्ट में उनके वर्क लोड को ध्यान में रखते हुए आराम दिया जा सकता है। उनकी अनुपस्थिति में भारत के लिए महंगा साबित हो सकता है। आइए जानते हैं उन तीन कारणों के बारे में जिससे बुमराह को आराम देना भारत के लिए सही कदम नहीं होगा।
1. भारत पर होगा 0-2 से पिछड़ने का खतरा
पहले टेस्ट मैच में मिली हार से भारत 0-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम पर दबाव बढ़ गया है। पहले टेस्ट मैच में भारत की बल्लेबाजी बेहतरीन रही, लेकिन गेंदबाजी खराब रही। टीम बुमराह पर ज्यादा निर्भर दिखी। पहली पारी में बुमराह ने पांच विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वहीं, अन्य गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए। ऐसे में बुमराह की गैरमौजूदगी में बाकी गेंदबाज 20 विकेट नहीं ले पाए तो भारत को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
2. अनुभवी गेंदबाज की हो जाएगी कमी
अगर जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर रखे जानें की खबरें सही हैं तो इससे भारत की गेंदबाजी लाइन-अप में अनुभव की कमी हो जाएगी। जिसका फायदा इंग्लैंड उठाने के लिए तैयार बैठा होगा। बुमराह के पास दबाव को सोखने का हुनर है जबकि अन्य गेंदबाज दबाव में बिखर जाते हैं।
3. तीसरे टेस्ट मैच में उठाया जा सकता था जोखिम
कई दिग्गज क्रिकेटरों ने बुमराह के दूसरा टेस्ट मैच खेलने की अपील की है। इसमें पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन भी शामिल हैं। सभी का मनाना है कि दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह की जरुरत ज्यादा है। क्योंकि वापसी करने का यही सही मौका है। दूसरा टेस्ट मैच जीतकर भारत 1-1 की बराबरी कर लेता और तीसरे टेस्ट मैच में बुमराह को रेस्ट दिया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।