Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs SA W Live Streaming: साउथ अफ्रीका को धूल चटाने हरमनप्रीत की सेना, जानें भारत में कैसे देख सकते हैं ये बड़ा मैच

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 07:00 PM (IST)

    हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया त्रिकोणिय सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी। भारत में ये मैच ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर के न होने से प्रसारित नहीं हो पाएगा लेकिन फिर भी आप इस मैच का मजा ले सकते हैं। हम आपको बताते हैं कि भारत में आप कैसे ये मैच देख सकते हैं।

    Hero Image
    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा मैच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमें श्रीलंका में खेली जा रही त्रिकोणीय वनडे सीरीज के दूसरे मैच में मंगलवार को आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें इस सीरीज को महिला वनडे विश्व कप 2025 की तैयारियों के रूप में देख रही हैं। इसी साल भारत में इस विश्व कप का आयोजन किया जाना है जिसे जीतना हर टीम का लक्ष्य है। भारत में ये टूर्नामेंट होना है तो टीम इंडिया पूरी जान लगाकर इसकी तैयारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने मेजबान श्रीलंका को नौ विकेट से मात दी थी और अब उसकी नजरें एक और जीत हासिल करने पर होंगी। हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह मुकाबला भारत के लिए एक कठिन चुनौती हो सकता है क्योंकि उसकी कप्तान लॉरा वोल्वार्ड और मारिजाने कप जैसी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं। बीते कुछ दिनों से साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन भी देखा जाए तो ये टीम लगातार अच्छा खेल दिखा रही है।

    भारत और साउथ अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

    कब खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच?

    भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच मंगलवार यानी 29 अप्रैल को खेला जाएगा।

    कहां खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच?

    भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

    कितने बजे शुरू होगा भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच?

    भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच सुबह 10 बजे शुरू होगा।

    कहां देख सकते हैं भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच?

    भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच फैनकोड एप और इसकी वेबसाइट पर देख सकते हैं।

    भारत में कहां देख सकते हैं भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच का सीधा प्रसारण?

    ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर होने से भारत के किसी भी चैनल पर इस मैच का सीधा प्रसारण देखने को नहीं मिलेगा