Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्‍लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान, सलामी बल्‍लेबाजी की हुई वापसी; देखें पूरा शेड्यूल

    Updated: Thu, 15 May 2025 07:54 PM (IST)

    India Women Team squads महिला चयन समिति ने इंग्लैंड दौरे के लिए गुरुवार को टीम इंडिया का एलान किया। इस दौरे पर भारतीय महिला टीम और इंग्‍लैंड महिला टीम के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 28 जून से होगी और सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 जून को खेला जाएगा।

    Hero Image
    इंग्‍लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का एलान। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। महिला चयन समिति ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए गुरुवार को टीम इंडिया का एलान किया। इस दौरे पर भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 28 जून से होगी और सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 जून को खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद 16 जून से वनडे सीरीज का आगाज होगा और तीसरा एकदिवसीय मैच 22 जून को खेला जाएगा। शेफाली वर्मा को टी20I में जगह मिली है। वहीं मुंबई की तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सयाली सतघरे की भी वापसी हुई। वह काश्वी गौतम की जगह लेंगी।

    हाल ही में जीती ट्राई सीरीज

    हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली टीम ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। राउंड-रॉबिन चरण में श्रीलंका के खिलाफ भारत को एकमात्र हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इसके बाद भारत ने फाइनल में जीत दर्ज की।

    विमंस ट्राई सीरीज के दौरान तेज गेंदबाज काशवी, क्रांति, बाएं हाथ के स्पिनर श्री चरनी और शुचि उपाध्याय ने डेब्‍यू किया। पिछले साल नवंबर में भारतीय टीम में खराब प्रदर्शन के बाद शेफाली वर्मा को टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन तब से वह घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं। महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनका सीजन शानदार रहा।

    भारत की टी20 टीम

    हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे

    भारत की वनडे टीम

    हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे

    टी20 इंटरनेशनल सीरीज का शेड्यूल

    • पहला टी20I: 28 जून- ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
    • दूसरा टी20I: 1 जुलाई- सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल
    • तीसरा टी20I: 4 जुलाई- केनिंग्टन ओवल, लंदन
    • चौथा टी20I: 9 जुलाई- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
    • पांचवां टी20I: 12 जुलाई- एजबेस्टन, बर्मिंघम

    वनडे सीरीज का शेड्यूल

    • पहला वनडे: 16 जुलाई- द रोज बाउल, साउथेम्प्टन
    • दूसरा वनडे: 19 जुलाई- लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन
    • तीसरा वनडे: 22 जुलाई- रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट

    ये भी पढ़ें: Shafali Varma ने धाकड़ पारियां खेलकर चयनकर्ताओं को दिया मुंहतोड़ जवाब, भारतीय टीम को खलेगी विस्‍फोटक ओपनर की कमी