भारत को कड़ी चुनौती देने आएंगे वेस्टइंडीज और आयरलैंड, खेली जाएगी वनडे और टी20 सीरीज; पूरा शेड्यूल देखें यहां
अगले महींने वेस्टइंडीज और नए साल में आयरलैंड की महिला टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरान भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद जनवरी 2025 में भारत और आयलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दोनों ही सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अगले महींने वेस्टइंडीज और नए साल में आयरलैंड की महिला टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरान भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद जनवरी 2025 में भारत और आयलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दोनों ही सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी20 मैचों की शुरुआत 15 दिसंबर से होगी। इसके बाद 22 दिसंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा। भारत और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत अगले साल 10 जनवरी से होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है,
बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ होम सीरीज के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल घोषित कर दिया है। दिसंबर में वेस्टइंडीज विमंस टीम के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद तीन वनडे मैच होंगे, जो बड़ौदा में खेले जाएंगे। टीम इंडिया जनवरी में राजकोट में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड महिला टीम से भिड़ेगी। वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज
- पहला टी20: 15 दिसंबर, नवी मुंबई
- दूसरा टी20: 17 दिसंबर, नवी मुंबई
- तीसरा टी20: 19 दिसंबर, नवी मुंबई
भारत बनाम वेस्टइंडीज
- पहला वनडे: 22 दिसंबर, बड़ौदा
- दूसरा वनडे: 24 दिसंबर, बड़ौदा
- तीसरा वनडे: 27 दिसंबर, बड़ौदा
भारत बनाम आयरलैंड
- पहला वनडे: 10 जनवरी, राजकोट
- दूसरा वनडे: 12 जनवरी, राजकोट
- तीसरा वनडे: 15 जनवरी, राजकोट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।