Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy: भारत-पाकिस्‍तान के बीच इस दिन खेला जाएगा हाई वोल्‍टेज मैच, 'रोहित ब्रिगेड' लाहौर में खेलेगी अपने सभी मुकाबले

    भारत और पाकिस्‍तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला 1 मार्च 2025 को खेला जाएगा। यह भी जानने वाली प्रमुख खबर है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी ग्रुप मैच लाहौर में खेलेगी। वैसे यह तय नहीं है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्‍सा लेने के लिए पाकिस्‍तान दौरे पर जाएगी या नहीं। मगर पीसीबी ने आईसीसी को टूर्नामेंट का प्रस्‍तावित कार्यक्रम भेज दिया है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 08 Jul 2024 08:51 PM (IST)
    Hero Image
    भारत और पाकिस्‍तान के बीच 1 मार्च को हो सकती है भिड़ंत (Pic Credit- X)

    जेएनएन, नई दिल्ली। आईसीसी टी-20 विश्व कप चैंपियन बनने के बाद अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का अगला लक्ष्य चैंपियंस ट्राफी है। शुक्रवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह से हरी झंडी मिलने के बाद भारतीय टीम की कप्तानी का दारोमदार अगले एक वर्ष तक रोहित शर्मा के हाथों में ही रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इस बीच अगले वर्ष 19 फरवरी से नौ मार्च तक होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा अब तक तय नहीं है, परंतु पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी को टूर्नामेंट का प्रस्तावित कार्यक्रम भेज दिया है।

    इसके अनुसार भारत को एक मार्च को पाकिस्तान से भिड़ना है। इंग्लिश समाचार पत्र टेलिग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी की ओर से भेजे गए कार्यक्रम में टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें: IND vs PAK मैच के दौरान एक शख्स पर फूटा था Anushka Sharma का गुस्सा? सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला Video

    वहीं, भारतीय टीम अपना अभियान 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध शुरू करेगा। उसे 23 फरवरी को न्यूजीलैंड और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से एक मार्च को भिड़ना है। पीसीबी ने प्रस्तावित कार्यक्रम में सुरक्षा की पुष्टि से भारत के सभी ग्रुप मैच लाहौर में ही रखे हैं।

    हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेने पाकिस्तान जाएगी या नहीं। अंतिम बार भारतीय टीम ने 2008 में पाक दौरा किया था। बीसीसीआई के एक सूत्र के अनुसार भारतीय टीम के पाक दौरे को लेकर अंतिम निर्णय केंद्र सरकार को लेना है। सरकार की ओर से अब तक इस पर निर्णय नहीं लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारतीय टीम पाकिस्‍तान जाएगी या नहीं, दिग्‍गज क्रिकेटर ने कर दिया बड़ा दावा