Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs Zimbabwe T20I: नए हेड कोच और कप्तान के साथ जिम्बाब्वे के लिए रवाना हुई भारतीय टीम, देखें PHOTOS

    Updated: Tue, 02 Jul 2024 01:03 PM (IST)

    T20 World Cup 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम के सीनियर प्लेयर्स को जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। जिम्बाब्वे के लिए भारतीय टीम नए कप्तान और नए हेड कोच के साथ रवाना हो गई है। शुभमन गिल को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए भारत का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया हैं।

    Hero Image
    IND vs ZIM T20I Series: जिम्ब्बावे के लिए भारतीय टीम हुई रवाना

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली एक नई भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20I सीरीज का आगाज 6 जुलाई से होना है, जिसका पहला मैच हरारे में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे सीरीज के लिए रवाना हुई भारतीय टीम के प्लेयर्स की तस्वीरें अपने एक्स पर शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया हैं। टी20 विश्व कप 2024 में खेलने वाले कुछ खिलाड़ी इस सीरीज का भी हिस्सा हैं। हालांकि, बारबाडोस में वह तूफान की वजह से फंसे हैं, लेकिन जो खिलाड़ी भारत में थे, वह नए हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण (सिर्फ इस दौरे के लिए) टीम के साथ जिम्बाब्वे रवाना हो गए।

    IND vs ZIM T20I Series: जिम्ब्बावे के लिए भारतीय टीम हुई रवाना

    दरअसल, भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 6 जुलाई से होना है। BCCI ने अपने एक्स पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें मुकेश कुमार, अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़ और कोच वीवीएस लक्ष्मण नजर आ रहे हैं। वहीं, जो खिलाड़ी इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा है और जो बारबाडोस में फंसे हुए हैं, उनमें यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और संजू सैमसन का नाम शामिल हैं।

    IND vs ZIM T20I Series Schedule: जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम

    पहला टी20I- 6 जुलाई, शनिवार

    दूसरा टी20I- 7 जुलाई, रविवार

    तीसरा टी20I- 10 जुलाई, बुधवार

    चौथा टी20I- 13 जुलाई, शनिवार

    पांचवां टी20I- 14 जुलाई, रविवार

    यह भी पढ़ें: Rohit Sharma ने भारत के चैंपियन बनने के बाद क्यों खाई बारबाडोस पिच की मिट्टी? भारतीय कप्तान ने खुद कर दिया खुलासा

    IND vs ZIM T20I Series: दोनों टीमों की स्क्वाड

    भारत- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

    जिम्बाब्वे- सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फराज, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनाथन, चतारा तेंडाई, जोंगवे ल्यूक, कैया इनोसेंट, मदांडे क्लाइव, माधेवेर वेस्ली, मारुमनी तादिवानाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुजारबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायोन, नकवी अंतुम, नगारवा रिचर्ड, लायन मिल्टन।

    यह भी पढ़ें: David Miller नहीं भूल पा रहे T20 WC 2024 फाइनल का गम, सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर कर लिखी ये भावुक बात