Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे टी20 में बड़े बदलाव के साथ उतरेगा भारत, किन खिलाड़ियों को मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Sun, 20 Feb 2022 03:10 PM (IST)

    Playing XI Predicted for India vs WI 3rd T20 यह मैच वैसे तो महज औपचारिकता है क्योंकि लगातार दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है लेकिन कुछ खिलाड़ियों के लिए यह मौका हो सकता है।

    Hero Image
    India vs WI 3rd T20 Playing XI Prediction for India against West Indies

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले को रविवार 20 फरवरी को खेला जाना है। यह मैच वैसे तो महज औपचारिकता है क्योंकि लगातार दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है लेकिन कुछ खिलाड़ियों के लिए यह मौका हो सकता है। इस मैच के लिए विराट कोहली और रिषभ पंत तो आराम दिया गया है। ऐसे में दो बदलाव की वजह से नए खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में आने का मौका मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे वनडे में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव पक्का है। विराट और पंत को आराम दिए जाने के बाद दो बदलाव के यकीनन ही होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों की जगह मिडिल आर्डर में श्रेयस और उपरी क्रम में रितुराज को मौका दिया जा सकता है। पारी की शुरुआत करने के लिए रोहित के साथ उनको भेजा जा सकता है। मिडिल आर्डर में इशान किशन को आजमाया जा सकता है।

    मिडिल आर्डर में बदलाव 

    वह अगर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो श्रेयस को उनके बाद भेजा जा सकता है। चौथे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव इसके बाद वेंसटेश अय्यर और फिर दीपक चाहर आकर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा सकते हैं।

    गेंदबाजी में बदलाव

    भुवनेश्वर कुमार को आराम देकर मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। हर्षल पटेल और दीपक चाहर के साथ वह तीसरे तेज गेंदबाज होंगे। स्पिन में रवि बिश्नोई ने अब तक शानदार गेंदबाजी की है और उनको अनुभवी युजवेंद्र चहल ने अच्छा साथ दिया है।

    भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

    रोहित शर्मा (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल