Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs USA मैच के दौरान फैंस ने लगाए मजेदार नारे, जब Anushka पर आई बात तो विराट ने दिया तगड़ा रिएक्‍शन- VIDEO

    टी20 विश्व कप में विराट कोहली पहली बार गोल्डन डक पर आउट हुए। अमेरिका के बाएं हाथ के पेसर सौरभ नेत्रवालकर (Saurabh Netravalkar) ने विराट कोहली को आउट किया। इस मैच में कोहली भले ही बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके लेकिन कोहली के फैंस उनके लिए मजेदार नारे लगाते हुए दिखाई दिए जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 13 Jun 2024 11:56 AM (IST)
    Hero Image
    IND vs USA: Virat Kohli को लेकर फैंस ने लगाए दिलचस्प नारे, कहा- 10 रुपये की पेप्सी कोहली भाई…

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मैच 12 जून को खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर सुपर-8 के लिए क्वालिफाई किया। मैच में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा, लेकिन फिर भी उनके चाहने वालों की कमी कम नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किंग कोहली के फैंस दिलचस्प नारे लगा रहे हैं। इस दौरान जब फैंस अनुष्का को लेकर कुछ नारे लगाते है तो कोहली भी इस पर रिएक्ट करते हैं। उनका रिएक्शन अब तेजी से वायरल हो रहा हैं।

    IND vs USA: Virat Kohli को लेकर फैंस ने लगाए दिलचस्प नारे, कहा- 10 रुपये की पेप्सी कोहली भाई…

    दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली फील्डिंग कर रहे हैं और इस दौरान स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे फैंस कोहली को देखकर दिलचस्प नारे लगाते हैं। फैंस कहते हैं कि 10 रुपये की पेप्सी, कोहली भाई…! इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि दिवाली हो या होली, अनुष्का लव कोहली…।

    जैसे ही फैंस ने ये नारा लगाया तो किंग कोहली भी हंसने लगे और उन्होंने हाथ हिलाकर फैंस का दिल जीत लिया। ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस का मजाकियां अंदाज देख हर कोई खुश नजर आ रहा हैं।

    यह भी पढ़ें: WI vs NZ: Andre Russell 500 टी20 मैच खेलने वाले बने दुनिया के 5वें खिलाड़ी, जानें Kohli और Rohit किस नंबर पर मौजूद

    IND vs USA: भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से चटाई धूल

    भारत के खिलाफ अमेरिका की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 110 रन का स्कोर खड़ा किया। अमेरिका की तरफ से नीतीश कुमार ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की। अर्शदीप ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 4 विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें: 'यहां क्रिकेट खेलना आसान नहीं', सुपर-8 में पहुंचने के बाद Rohit Sharma का बड़ा बयान, इन 3 खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

    इस दौरान उनका इकॉनोमी रेट 2.20 का रहा। इसके जवाब में 111 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप रही, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने शिवम दुबे के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला। सूर्या के बल्ले से नाबाद 50 रन निकले, जबकि शिवम ने नाबाद 31 रन की पारी खेली। इस तरह भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से रौंदकर टी20 विश्व कप सुपर-8 के लिए अपनी जगह पक्की की।