Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SL T20 Pitch Report: भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 आज, जानें कैसी होगी पिच और मौसम का हाल

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Thu, 05 Jan 2023 06:36 PM (IST)

    भारत और श्रीलंका के बीच आज पुणे के महाराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम में दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत-श्रीलंका के बीच दूसरे मुकाबले में जानिए कैसी होगी पिच और मौसम का क्‍या रहने वाला है हाल।

    Hero Image
    India vs SL T20 Pitch Report: भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 आज एमसीए स्‍टेडियम में खेला जाएगा

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारत (India Cricket team) और श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) के बीच आज पुणे के महाराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम पर दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने पहला मुकाबला 2 रन के करीबी अंतर से जीतकर तीन टी20 इंटरनेशनल मैचोंं की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: भारत बनाम श्रीलंका दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच लाइव अपडेट्स

    टीम इंडिया ने मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम आखिरी गेंद पर 160 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दासुन शनाका के नेतृत्‍व वाली श्रीलंकाई टीम दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी। वहीं भारतीय टीम सीरीज अपने कब्‍जे में करने के इरादे से मैदान संभालेगी। ऐसे में यह जानना जरुरी हो जाता है कि पुणे की पिच किस तरह बर्ताव करेगी और यहां का मौसम क्‍या बयां कर रहा है।

    कैसी होगी पुणे के एमसीए स्‍टेडियम की पिच (IND vs SL, MCA Stadium Pitch Report)

    एमसीए स्‍टेडियम की पिच पर हमेशा से बल्‍लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है। इस पिच पर काली मिट्टी का उपयोग हुआ है, जिससे उछाल मिलता है। यहां की पिच सपाट है तो बल्‍लेबाजों की मौज रहने वाली है। हालांकि, नई गेंद से तेज गेंदबाज कुछ परेशान करने में कामयाब रह सकते हैं। यहां पहली पारी का औसतन स्‍कोर 171 रन है, जिससे साबित होता है कि बल्‍लेबाजों के लिए पिच आसान रहने वाली है।

    कैसा रहेगा पुणे का मौसम (IND vs SL, Pune Weather forecast)

    भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच गुरुवार शाम 7 बजे से शुरू होगा। मैच का टॉस आधे घंटे पहले होगा। पुणे का मौसम साफ है, लिहाजा फैंस को पूरे मैच का एक्‍शन देखने को मिल पाएगा। पुणे में शाम के समय तापमान 27 डिग्री सेलसियस रहने की उम्‍मीद है। यहां नमी 44 प्रतिशत रहेगी जबकि हवा 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्‍मीद है। पुणे में बारिश की खलल नहीं पड़ेगी तो मुकाबला रोमांचक होने की उम्‍मीद है।

    यह भी पढ़ें: दूसरे टी-20 मैच में ये 5 खिलाड़ी मचाएंगे धमाल, नंबर 2 पर होगी सबकी निगाहें

    यह भी पढ़ें: क्‍या संजू सैमसन होंगे टीम से बाहर? इस प्‍लेइंग XI के साथ उतर सकती है टीम इंडिया