India vs Pakistan: इस साल क्रिकेट के रोमांच में लगेगा तड़का जब तीन बार आमने-सामने आएंगे भारत और पाकिस्तान
India vs Pakistan भारत और पाकिस्तान की टीम जब क्रिकेट के मैदान पर होती है तो क्रिकेट का रोमांच सातवें आसमान पर होता है। इस साल फैंस को एक-दो नहीं बल्कि तीन बार भारत और पाकिस्तान के बीच की यह राइवलरी देखने को मिलेगी।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। राजनीति का अखाड़ा हो या फिर क्रिकेट का मैदान जब भी भारत और पाकिस्तान की बात होती है दोनों देश के लोगों का इमोशन परवान पर होता है। क्रिकेट फैंस इन दो देशों को जब भी आपस में खेलते देखते हैं तो क्रिकेट केवल खेल नहीं रह जाता। हालांकि दोनों देशों के राजनीतिक हालात को देखते हुए साल 2012 से बाइलेटरल सीरीज पर रोक लगी हुई है इसलिए फैंस मैदान पर इन दोनों की राइवलरी को मिस करते हैं।
यही कारण है कि यह दोनों देश जब भी आइसीसी की किसी टूर्नामेंट में आमने-सामने होते हैं तो फैंस इस लम्हें को बस जी लेना चाहते हैं। कहीं टीवी टूटते हैं तो कहीं दिल लेकिन बावजूद इसके क्रिकेट सबको आपस में जोड़कर रखती है। ऐसे फैंस जो इन दोनों की 'राइवलरी' को मिस करे हैं उनके लिए 2022 का यह साल बेहद खास है। इसके पीछे कारण है कि इस साल ये दोनों टीमें क्रिकेट के मैदान पर एक- दो नहीं बल्कि तीन-तीन बार आपस में भिड़ने वाले हैं।
पहला मौका, कामनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम
28 जुलाई से शुरू हो रहे कामनवेल्थ गेम्स में कई सालों बाद क्रिकेट की वापसी हुई है। यह वापसी क्रिकेट फैंस के लिए और भी रोचक हो गई है क्योंकि 31 जुलाई को भारत और पाकिस्तान की महिला टीम आमने-सामने होगी। यह दिन क्रिकेट फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होने वाला है।
दूसरा मौका, एशिया कप 2022
2022 का एशिया कप श्रीलंका में प्रस्तावित है। क्रिकेट फैंस के लिए 28 अगस्त का दिन बेहद खास दिन होने वाला है क्योंकि टीम इंडिया इस दिन पाकिस्तान से दो-दो हाथ करते नजर आएगी। एक बार फिर से मैदान पर स्लेजिंग की बाढ़ आएगी। यह दिन विराट के फैंस के लिए भी खास होने वाला है क्योंकि यह विराट का 100वां टी20 मैच होगा। 100वां टी20 मैच और वह भी पाकिस्तान के खिलाफ फैंस के लिए इससे बड़ा तोहफा और कोई नहीं हो सकता है।
तीसरा मौका, टी20 वर्ल्ड कप
इस साल तीसरी बार भारत और पाकिस्तान की टक्कर अक्टूवर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में होगी जब भारत पिछले टी20 वर्ल्ड कप में हार का बदला लेने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच लीग स्टेज का यह मैच 23 अक्टूवर को खेला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।