Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs Ireland T20 Live Streaming: आयरलैंड में सीरीज कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, सामने होगी ये चुनौती

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jun 2022 02:01 PM (IST)

    India vs Ireland T20 Live Streaming हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहली बार भारतीय टीम कोई टी20 सीरीज खेल रही है। मैच पर बारिश का साया है और पिछला मैच भी इसकी चपेट में आने की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका था।

    Hero Image
    भारतीय टीम के खिलाड़ी (फोटो ट्विटर पेज)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में आज रात खेलने उतरेगी। पहले मैच में जीत हासिल कर भारत ने 1-0 की बढ़त बनाई थी। दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के साथ ही टीम आयरलैंड का क्लीन स्वीप करना चाहेगी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहली बार भारतीय टीम कोई टी20 सीरीज खेल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच पर बारिश का साया है और पिछला मैच भी इसकी चपेट में आने की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका था।भारत और आयरलैंड के बीच मंगलवार रात निर्णायक मुकाबला खेला जाना है। पहले मैच में बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं खेला जा सका था। इसे 12-12 ओवर का करना पड़ा था जहां भारत ने शानदार जीत हासिल की थी। दूसरे मुकाबले से पहले जान लीजिए इससे जुड़ी सारी अहम बातें।

    कब होगा टीम इंडिया और आयरलैंड टीम के बीच ये मैच?

    28 जून, मंगलवार को होगा टीम इंडिया और आयरलैंड टीम के बीच ये मैच।

    कहां खेला जाएगा टीम इंडिया और आयरलैंड टीम के बीच ये मैच?

    टीम इंडिया और आयरलैंड टीम के बीच ये मैच द विलेज डबलिन में खेला जाएगा।

    कितने बजे शुरू होगा टीम इंडिया और आयरलैंड टीम के बीच ये मैच?

    टीम इंडिया और आयरलैंड टीम के बीच ये मैच रात 9 बजे शुरू होगा।

    कितने बजे होगा टीम इंडिया और आयरलैंड टीम के बीच इस मैच का टास?

    टीम इंडिया और आयरलैंड टीम के बीच इस मैच का टास रात 8.30 बजे होगा।

    टीम इंडिया और आयरलैंड टीम के बीच इस मैच को कहां देख सकते हैं?

    टीम इंडिया और आयरलैंड टीम के बीच इस मैच को सोनी नेटवर्क से खेल चैनल पर देख सकते हैं। वहीं इसकी आनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए सोनी लिव एप पर जा सकते हैं। इसके अलावा इस मैच से जुड़ी हर खबर को आप आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पढ़ सकते हैं।

    टीमें :

    भारत : हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्रा सिंह चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

    आयरलैंड : एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जार्ज डाकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कानर ओल्फर्ट, पाल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग।

     

    comedy show banner
    comedy show banner