Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs IRE Head To Head: भारत-आयरलैंड के बीच किसका पलड़ा भारी, मुकाबले से पहले सामने आए डराने वाले आंकड़े

    Updated: Tue, 04 Jun 2024 04:23 PM (IST)

    टी20 विश्व कप 2024 में 5 जून को भारतीय टीम की टक्कर आयरलैंड से होगी। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कोशिश जीत के साथ विश्व कप का श्रीगणेश करने पर है। भारत और आयरलैंड के बीच हेड टू हेड के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। दोनों टीमें जब भी टी20 इंटरनेशनल में अब तक 7 बार टकराई हैं।

    Hero Image
    IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 का 2 जून से आगाज हो चुका है। हालांकि, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी। यह भिड़ंत न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच नहीं खेलने वाले विराट कोहली भी लगातार अभ्यास कर रहे हैं। इसके अलावा पूरी टीम मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है। रोहित शर्मा एंड कंपनी की कोशिश जीत के साथ विश्व कप का श्रीगणेश करने पर है।

    IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी

    भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 का जीत के साथ आगाज कर सकती है। भारत और आयरलैंड के बीच हेड टू हेड के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। दोनों टीमें जब भी टी20 इंटरनेशनल में टकराई हैं, भारत ने जीत ही दर्ज की है। इंडिया और आयरलैंड का अब तक 7 बार टी20 इंटरनेशनल में आमना-सामना हुआ है। इस दौरान मैन इन ब्लू ने सभी 7 मैच जीते हैं और आयरलैंड को 1 भी जीत नसीब नहीं हुई है।

    भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 और चेज करते हुए 3 मुकाबलों पर कब्जा जमाया है। टी20 विश्व कप में भारत और आयरलैंड का अब तक 1 बार आमना-सामना हुआ है। टी20 विश्व कप 2009 में टीम इंडिया की टक्कर आयरलैंड से हुई थी। भारत ने यह मैच 8 विकेट से जीता था।

    यह भी पढ़ें: SA vs SL: हार के बाद रोने लगा श्रीलंकाई खिलाड़ी, शेड्यूल पर उठाए सवाल, कहा- 'हमारे साथ गलत...'

    टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम

    भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

    टी20 विश्व कप 2024 के लिए आयरलैंड टीम

    पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।