Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs IRE: कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकेंगे दूसरे टी-20 मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sat, 19 Aug 2023 08:22 PM (IST)

    डबलिन में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। जसप्रीत बुमराह ने अपने कमबैक मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके तो प्रसिद्ध कृष्णा भी लय में नजर आए। सीरीज का दूसरा मैच अब रविवार को डबलिन में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज को सील करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं आयरलैंड हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी।

    Hero Image
    भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला डबलिन में खेला जाएगा।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। डबलिन में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। जसप्रीत बुमराह ने अपने कमबैक मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके, तो प्रसिद्ध कृष्णा भी लय में नजर आए। सीरीज का दूसरा मैच अब रविवार को डबलिन में खेला जाना है। एक तरफ जहां बुमराह एंड कंपनी की निगाहें सीरीज को सील करने पर होगी, तो दूसरी ओर आयरलैंड की टीम पहली हार का हिसाब चुकता करने मैदान पर उतरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेंदबाजी रही दमदार

    पहले टी -20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन उम्दा रहा। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने नई गेंद से कहर बरपाया, तो इसके बाद इंजरी से लौट रहे प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी में भी धार दिखाई दी। बुमराह ने 24 रन देकर दो विकेट झटके, तो कृष्णा की झोली में भी दो विकेट आए। वहीं, रवि बिश्नोई ने अपनी धुन पर आयरलैंड के बल्लेबाजों को जमकर नचाया और 23 रन खर्च करते हुए दो विकेट अपने नाम किए।

    यशस्वी-तिलक रहे थे फ्लॉप

    वेस्टइंडीज दौरे के सुपरस्टार रहे यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा का बल्ला पहले मैच में खामोश रहा था। यशस्वी 23 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 24 रन ही बना सके थे, तो तिलक वर्मा गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे थे। रुतुराज गायकवाड़ ने 16 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाए थे। हालांकि, बारिश के चलते भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा बैटिंग करने का मौका नहीं मिल सका था। ऐसे में कप्तान बुमराह और टीम मैनेजमेंट दूसरे मुकाबले में भी इसी कॉम्बिनेशन पर विश्वास करती नजर आ सकती है।

    IND vs IRE: कब खेला जाएगा भारत बनाम आयरलैंड का दूसरा टी-20 मैच?

    भारत बनाम आयरलैंड (IND vs IRE) का दूसरा टी-20 मैच डबलिन में 20 अगस्त यानि रविवार को खेला जाएगा।

    IND vs IRE: कहां खेला जाएगा भारत-आयरलैंड का दूसरा टी-20 मुकाबला?

    भारत बनाम आयरलैंड (IND vs IRE) का दूसरा टी-20 मैच डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला जाएगा।

    IND vs IRE: कितने बजे से खेला जाएगा भारत बनाम आयरलैंड का दूसरा T20 मैच?

    भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच दूसरा टी-20 मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 7 बजे होगा।

    IND vs IRE: कहां देख पाएंगे भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले दूसरे टी-20 मैच का लाइव टेलीकास्ट?

    भारत बनाम आयरलैंड के बीच होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख पाएंगे।

    IND vs IRE: कहां देख पाएंगे भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले दूसरे टी-20 मैच का लाइव स्ट्रीमिंग?

    भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले दूसरे टी-20 इंटनरेशनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप फ्री में जियो सिनेमा पर देख सकेंगे। टीवी पर भी फ्री में डीडी नेशनल पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा भारत बनाम आयरलैंड के मैच से जुड़ी खबरों के लिए आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पढ़ सकते है।