IND vs ENG Live Streaming: एक नहीं दो जगह ले सकते हैं भारत और इंग्लैंड सीरीज का लुत्फ, नोट कर लीजिए डिटेल्स
भारत और इंग्लैंड के बीच अगले महीने से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज के साथ भारत के नए युग की शुरुआत भी हो रही है। फैंस को इस सीरीज को लेकर जमकर उत्साह है। हम बता रहे हैं आपको कि आप कैसे इस सीरीज का लुत्फ ले सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के नए युग का आगाज होने जा रहा है। अगले महीने टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जाएगी और यहीं से भारतीय क्रिकेट के नए अध्याय की शुरुआत होगी। इस दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन हो चुका है। शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। ये भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अभियान की भी शुरुआत होगी। इसी कारण सभी की नजरें इस सीरीज पर टिकी हैं।
गिल की कप्तानी में सेलेक्शन कमेटी ने युवा टीम चुनी है और इस टीम में भारत के भविष्य का दारोमदार है। इंग्लैंड वैसे भी वो जगह है जहां पार पाना बेहद मुश्किल होता है। हालांकि, इस चुनौती के लिए गिल की सेना तैयार है। ऐसे में फैंस कैसे भारत के इंग्लैंड दौरे का लुत्फ उठाएंगे ये सवाल सभी के मन में होगा।
दो प्लेटफॉर्म पर ले सकेंगे मजा
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 जून को लीड्स में शुरू होगा। इस सीरीज के लिए भारत के दो दिग्गज नेटवर्क ने करार किया है जिसके तहत जियोस्टार इस सीरीज के मैचों को अपनी एप पर लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। वहीं सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी पर मैचों को टेलीकास्ट करेगा। यानी टीवी पर सोनी चैनल और एप पर जियोस्टार भारत और इंग्लैंड सीरीज के मैचों का प्रसारण करेंगे। दोनों की तरफ से एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई।
ऐसा है कार्यक्रम
भारत और इंग्लैंड के बीच ये सीरीज 20 जून से शुरू होगी और चार अगस्त तक चलेगी। पहला मैच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। दूसरा मैच दो जुलाई से बर्मिंघम में होगा। 10 जुलाई से क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। मैनचेस्टर में 23 जुलाई से चौथा मैच खेला जाएगा। आखिरी टेस्ट मैच की मेजबानी द ओवल 31 जुलाई को करेगा।
भारत के लिए ये सीरीज काफी अहम है क्योंकि इस दौरे पर टीम इंडिया के तीन दिग्गज नहीं होंगे। रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले ही संन्यास का एलान कर दिया था। इसी महीने रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।