Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Eng 5th Test: भारत-इंग्लैंड बर्मिंघम टेस्ट के टॉस, लंच से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jul 2022 09:29 AM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से 5 जुलाई के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में पिछले दौरे पर खेली गई सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच की क्या रहेगी टाइमिंग कब और कहां देख सकते हैं मुकाबले। जान लीजिए मैच से जुड़ी सारी बातें।

    Hero Image
    भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (फोटो ट्विटर पेज)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय टीम शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दौरे पर खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में खेलने उतरेगी। इसे कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए स्थगति करना पड़ गया था। अब टीम इंडिया 1 से 5 जुलाई के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। इस मैच से जुड़ी तमाम बातें जो आपके लिए जानना जरूरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्ट मैच की टाइमिंग

    दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। टास मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले 2.30 बजे किया जाएगा। पहले सेशन का खेल 3 बजे से 5 बजे तक चलेगा। इसके बाद टीम को 40 मिनट का लंच ब्रेक मिलेगा। दूसरे सेशन का खेल 5.40 से लेकर 7.40 के बीच यानी अगले दो घंटे तक खेला जाएगा। इसके बाद टीम 20 मिनट का टी ब्रेक लेगी और फिर 8 बजे से 10 बजे तक दिन के तीसरे सेशन का खेल होगा।

    इसका प्रसारण और स्ट्रीमिंग

    भारत और इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट मैच का प्रसारण सोनी नेटवर्क के खेल चैनल पर किया जाएगा। 1 जुलाई भारतीय समय के मुताबिक 3 बजे से सोनी सिक्स, सोनी टेन 3 (हिन्दी), सोनी टेन 4 (तमिल या तेलुगू)

    वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग यानी आनलाइन देखे जाने की बात करें तो। सोनी लीव एप पर जा सकते हैं। मैच से जुड़ी तमाम जानकारी और खबरों को पढ़ने के लिए दैनिक जागरण पर आएं।

    भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम

    बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जानी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, स्टुअर्ट ब्राड, हैरी ब्रूक, जैक क्राउले, बेन फोक्स, जैक लीच, एलेक्स लीस, क्रेग ओवरटन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट

    इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम :

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मुहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मयंक अग्रवाल।

    comedy show banner
    comedy show banner