Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs Bangladesh: Virat Kohli की सुरक्षा में बड़ी चूक! जबरा फैन ने पैर छूकर ही लिया दम

    भारत और बांग्‍लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट का आज पहला दिन है। ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। मैदान गीला होने के कारण मुकाबला देरी से शुरू हुआ। पहले टेस्‍ट के दौरान विराट कोहली की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। ग्राउंड स्‍टाफ के एक सदस्‍य ने मैदान में विराट कोहली के पैर छुए।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 27 Sep 2024 01:17 PM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली की सुरक्षा में चूक का मामला। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और बांग्‍लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट का आज पहला दिन है। ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैदान गीला होने के कारण पहले दिन का खेल देरी से शुरू हुआ। कानपुर के ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में करीब 3 साल बाद कोई टेस्‍ट खेला जा रहा है, ऐसे में स्‍थानीय फैंस अपने चहेते क्रिकेटर्स की एक झलक पाने को बेताब हैं।

    फैन ने छुए विराट कोहली के पैर

    • मैदान पर भी फैंस की बेताबी देखने को भी मिली।
    • पहले टेस्‍ट के दौरान विराट कोहली की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है।
    • ग्राउंड स्‍टाफ के एक सदस्‍य ने मैदान में विराट कोहली के पैर छुए।
    • हालांकि, इसके तुरंत बाद ही उसे विराट कोहली से दूर कर दिया गया।
    • ग्राउंड स्‍टाफ के अन्‍य सदस्‍यों ने विराट के फैन को धक्‍का देकर वहां से दूर किया।
    • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    ये भी पढ़ें: India vs Bangladesh: कानपुर में 9 साल बाद हुआ अजूबा, रोहित शर्मा का एक फैसला बना वजह, जानिए क्या है मामला

    लंच तक बांग्‍लादेश के 2 विकेट गिरे 

    मुकाबले की बात करें तो पहले दिन लंच तक बांग्‍लादेश का स्‍कोर 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन है। मोमिनुल हक 17 रन और कप्‍तान नजमुल हुसैन शांतो 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजदू हैं। इससे पहले बांग्‍लादेश की शुरुआत कुछ खास नहीं रही।

    9वें ओवर में टीम को पहला झटका लगा। जाकिर हसन का खाता तक नहीं खुला। उन्‍होंने 24 गेंदों का सामना किया। 29 के स्‍कोर पर आकाश दीप ने बांग्‍लादेश को दूसरा झटका दिया। शादमान इस्‍लाम ने 36 गेंदों पर 24 रन बनाए।

    ये भी पढ़ें: India vs Bangladesh: आकाश दीप अड़े तो रोहित शर्मा ने लिया DRS का फैसला, विकेट मिलने पर दिया दिल जीत लेने वाला रिएक्‍शन