IND vs AUS: ट्रेविस हेड और पैट कमिंस का भारत के खिलाफ अनोखा कारनामा, एडिलेड में तो गजब हो गया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जमाया। वहीं मेजबान टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भी दूसरी पारी में पांच विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ दोनों ने कुछ ऐसा कर दिया है जो अभी तक किसी ने भी नहीं किया था। दोनों ने भारत के खिलाफ गजब काम किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पर्थ टेस्ट मैच में हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में वापसी की और 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने गजब का काम किया है। ऐसा काम जो अभी तक नहीं हुआ था।
हेड ने एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए इस डे-नाइट टेस्ट मैच में शतक जमाया और 140 रनों की पारी खेली। वहीं पैट कमिंस ने इस मैच में भारत की दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। हेड को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: एडिलेड में हार के बाद निशाने पर क्यों हैं गौतम गंभीर और अजीत अगरकर? जान लीजिए पूरी कहानी
पहली बार हुआ ऐसा
अपने इस प्रदर्शन से हेड और कमिंस ने एक गजब कारनामा कर दिया है और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम लिखवा लिया है। हेड भारत के खिलाफ सफेद, लाल और गुलाबी गेंद, तीनों से शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हेड ने गुलाबी गेंद से पहले भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल में शतक जमाया था। इससे पहले पिछले साल ही हेड ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के खिलाफ लाल गेंद से शतक जमाया था।
कमिंस भी भारत के खिलाफ तीनों गेंदों से फाइव विकेट हॉल पूरा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने एडिलेड टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 57 रन देकर पांच विकेट लिए। टेस्ट में ये दूसरा मौका है जब कमिंस ने भारत के खिलाफ फाइव विकेट हॉल लिया है। इससे पहले वह वह लाल गेंद से ये काम कर चुके थे। वनडे में वह एक बार सफेद गेंद से वह भारत के खिलाफ पंजा खोल चुके हैं।
हेड हैं नासूर
हेड वो बल्लेबाज हैं जिसने भारत को दर्द ही दर्द दिया है। वह वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के लिए नासूर बने थे। उनकी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी थी। एक बार फिर हेड भारत के लिए मुसीबत बने और शानदार शतक जमाते हुए भारत की हार की कहानी लिखी। हेड ने जब-जब भारत के खिलाफ शतक जमाया है तब-तब टीम इंडिया को हार मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।