Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनडे और T20 सीरीज समाप्त, अब जानिए क्या है Ind vs Aus टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Wed, 09 Dec 2020 09:57 AM (IST)

    India vs Australia Test Series Full Schedule भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की सीरीज खेली जा चुकी है। इसके बाद अब दोनों देशों को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में एक-दूसरे से भिड़ना है जिसकी शुरुआत 17 दिसंबर से होने जा रही है।

    Hero Image
    India vs Australia Test Series Full Schedul

    नई दिल्ली, जेएनएन। India vs Australia Test Series Full Schedule: भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जा चुकी है। इसके बाद अब दोनों देशों को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ना है। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज ही सबसे ज्यादा खास है, क्योंकि ये आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जानी है, जिसका आगाज 17 दिसंबर से होने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत डे-नाइट टेस्ट के साथ होगी, जो एडिलेड में 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट होगा। इससे पहले दोनों टीमों पिंक बॉल टेस्ट खेल चुकी हैं, लेकिन पहली बार दोनों का आमना-सामना होगा। इसके अलावा भारतीय टीम पहली बार विदेशी सरजमीं पर डे-नाइट टेस्ट मैच में उतरेगी। उधर, भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस मैच के बाद भारत लौट आएंगे।

    सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा, जो 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में खेला जाएगा। इस मैच में और आगे को दोनों मैचों में टीम के कप्तान विराट कोहली अनुपस्थिति रहेंगे। ऐसे में अजिंक्य रहाणे टीम के कप्तान होंगे। इसके बाद दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से 11 जनवरी के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। सीरीज का और दौरे का आखिरी मैच 15 जनवरी से 19 जनवरी के बीच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाना है।

    Ind vs Aus Test Series Timing

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज की टाइमिंग की बात करें तो डे-नाइट टेस्ट मैच अलग समय पर शुरू होगा, लेकिन दूसरा और तीसरा मैच एक समय पर ही शुरू होगा। वहीं, चौथे मैच की टाइमिंग में भी बदलाव है। भारतीय समय के अनुसार 17 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट मैच सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगा। वहीं, दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5 बजे से शुरू होगा, जबकि आखिरी मैच सुबह साढ़े 5 बजे से खेला जाएगा। 

    India vs Australia Test Series Full Schedule with Timing

    पहला टेस्ट - 17 से 21 दिसंबर - एडिलेड - 9:30 AM (IST)

    दूसरा टेस्ट - 26 से 30 दिसंबर - मेलबर्न - 5:00 AM (IST)

    तीसरा टेस्ट - 7 से 11 जनवरी - सिडनी - 5:00 AM (IST)

    चौथा टेस्ट  - 15 से 19 जनवरी - ब्रिसबेन - 5:30 AM (IST)