IND vs AUS: हर्षित राणा के बाउंसर से डर गए मिचेल स्टार्क, बीच मैदान पर दे डाली धमकी, देखें Video
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के युवा गेंदबाज हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को जमकर परेशान किया। राणा की बाउंसर स्टार्क झेल नहीं पाए और गुस्सा हो गए। स्टार्क ने इसके बाद राणा को धमकी दे दी। राणा ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर्थ में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस मैच में राणा ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। मैच के पहले दिन शुक्रवार को उन्होंने ट्रेविस हेड को आउट किया था। दूसरे दिन मिचेल स्टार्क को उन्होंने परेशान किया। इतना परेशान किया कि स्टार्क डर गए और डरते हुए धमकी भी दे डाली ताकि राणा दबाव में आ जाएं।
राणा झुके नहीं और उन्होंने स्टार्क को लगातार परेशान किया। राणा और स्टार्क दोनों आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल-2024 में कोलकाता की जीत में दोनों ने अहम रोल निभाया था।
मैं तुमसे तेज गेंदबाजी करता हूं
राणा ने दिन का तीसरा ओवर फेंका और स्टार्क के खिलाफ बाउंसर गेंदों का इस्तेमाल किया। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर राणा ने स्टार्क को एक और बाउंसर फेंकी जिसे देख स्टार्क डर भी गए और झल्ला भी गए। उन्होंने बयानबाजी करते हुए राणा को डराने की कोशिश की। इस गेंद के बाद स्टार्क ने राणा से कहा, "मैं तुमसे तेज गेंदबाजी करता हूं। मेरी याददाश्त अच्छी है।"
After Harshit Rana's short one to Mitch Starc:
— 7Cricket (@7Cricket) November 23, 2024
Starc: "I bowl faster than you Harshit. I bowl faster than you. I've got a long memory."
😅 #AUSvIND pic.twitter.com/BVhtMYNdPE
इन बातों से स्टार्क ने राणा को डराने की कोशिश की अगर तुम मेरे खिलाफ बाउंसर फेंकोगे तो जब तुम बल्लेबाजी पर आओगे तो मैं भी यही करूंगा। राणा इससे डरे नहीं। इस बयान के बाद राणा, स्टार्क की तरफ हंसे। लेकिन अगले ओवर में फिर उन्होंने स्टार्क को बाउंसर फेंकी लेकिन इस बार राणा ने स्टार्क की तरफ एक भी बार स्माइल नहीं किया।
Mitchell Starc to Harshit Rana:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 23, 2024
"I bowl faster than you, I have got a long memory". pic.twitter.com/LuARjykdnb
गेंदबाजों का जलवा
पर्थ टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 150 रनों पर ढेर कर दिया। यहां लगा कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी कमजोर है, लेकिन फिर आई ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी। मेजबानों की बल्लेबाजी भी कमजोर रही। जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने जमकर कहर ढाया और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल पैदा कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।