Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS 5th Test Pitch: सिडनी में अब टॉस के भरोसे भारत की किस्मत! पहले बैटिंग या बॉलिंग क्या चुनना रहेगा फायदेमंद?

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 06:00 AM (IST)

    IND vs AUS 5th Test Pitch Report भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 3 जनवरी से खेला जाना है। अभी तक सीरीज के चार मैच खेले जा चुके है जिसमें 2 मैच कंगारू टीम ने जीते जबकि एक मैच टीम इंडिया ने जीता है। आइए जानते हैं सिडनी की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।

    Hero Image
    India vs Australia 5th Test Pitch Report: क्या कहती है सिडनी की पिच?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AUS 5th Test Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 3 जनवरी से खेला जाना है। अभी तक सीरीज के चार मैच खेले जा चुके है, जिसमें 2 मैच कंगारू टीम ने जीते, जबकि एक मैच टीम इंडिया ने जीता है। अब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाला मुकाबला तय करेगा कि ये सीरीज ड्रॉ रहेगी या फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहेगी। ऐसे में आपको बताते है सिडनी की पिच का मिजाज कैसा रहेगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs Australia 5th Test Pitch Report: क्या कहती है सिडनी की पिच?

    दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा। अभी सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है। अगर भारतीय टीम को WTC Final में पहुंचन है तो उसे पांचवां टेस्ट किसी भी हाल में जीतना होगा।

    • बता दें कि 3 जनवरी 2025 से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां मैच खेला जाना है। इस मैदान पर अभी तक कुल 13 ही मैच टीम इंडिया ने खेले है, जिसमें से उसे केवल एक ही मैच में उसे जीत नसीब हुई, जबकि 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 7 मैच ड्रॉ हुए।
    • 1947-2021 तक भारतीय टीम ने सिडनी में केवल 13 टेस्ट मैच में से 1 मैच में जीत हासिल की। वह मुकाबला भारतीय टीम ने 1978 में जीता था। तब टीम इंडिया के कप्तान बिशन सिंह बेदी थे। उस मैच में बिशन सिंह बेदी केवल 1 रन बना पाए थे, लेकिन गुंडप्पा विश्वनाथ ने 79 रन की पारी खेली थी और टीम इंडिया ने 1 पारी और 2 रन से मैच जीता था।
    • 46 साल पहले सिडनी में जीते केवल एक टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था।

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS: क्‍या होता है पिंक टेस्‍ट? सिडनी में 3 जनवरी से होगी शुरुआत; जानें इसके पीछे की पूरी कहानी

    • ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सिडनी में 3 जनवरी से खेले जाने वाले मैच में टॉस जीतकर बैटिंग ही चुनना चाहेंगे।
    • सिडनी के इस मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ 13 टेस्ट मैचों में से 5 मैचों में टॉस जीता, जबकि एक ही बार टॉस हारा। इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 13 मैचों में से 2 बार जीत हासिल की, जबकि 4 बार हार का सामना किया। वहीं, पहले फील्डिंग करने वाली टीम ने 4 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 2 मैच में उसे हार झेलनी पड़ी।
    • सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अभी तक कुल 112 टेस्ट मैच खेले गए, जिसमें 23 मैच ड्रॉ रहे।