Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद की पिच की फोटो ने मचाया हड़कंप, क्‍या टीम इंडिया ने दिए हैं कोई निर्देश?

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Tue, 07 Mar 2023 01:09 PM (IST)

    IND vs AUS 4th test Ahmedabad भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का चौथा व अंतिम टेस्‍ट 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की पिच की फोटो सामने आई है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

    Hero Image
    IND vs AUS 4th test Pitch Report: अहमदाबाद की पिच

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी जारी है। इस सीरीज के दौरान सबसे ज्‍यादा बातचीत पिच को लेकर हुई है। पहले ही टेस्‍ट मैच से पिच पर विवाद की स्थिति बनी रही। आईसीसी ने शुरुआती दो टेस्‍ट की पिच को औसत रेटिंग दी, लेकिन इंदौर टेस्‍ट की पिच को खराब रेटिंग देकर इस मामले को और बल दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्‍ट 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भी चर्चा पिच की ही छाई हुई है। चौथे टेस्‍ट की पिच की कुछ फोटो सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुकी है। मगर ऐसा लगता है कि पिच कैसा बर्ताव करेगी, इस पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।

    स्‍टेडियम की पिच की कुछ फोटो सामने आई है, लेकिन ऑस्‍ट्रेलियाई खेमा अपनी रणनीति का फैसला लेने में सफल नहीं हुआ है। अभी मैच शुरू होने में समय है, लेकिन क्‍यूरेटर्स की तरफ से जानकारी मिली है कि उन्‍हें भारतीय टीम प्रबंधन या बीसीसीआई की तरफ से कोई निर्देश नहीं मिले हैं कि पिच किस तरह तैयार करनी है। इसका मतलब यह निकाला जाए कि भारतीय खेमा भी इस उलझन में है कि किस तरह की पिच तैयार होनी चाहिए?

    राज्‍य संघ के सूत्र के हवाले से पीटीआई ने कहा, 'हमें भारतीय टीम प्रबंधन से कोई निर्देश नहीं मिले हैं। हमारे स्‍थानीय क्‍यूरेटर्स ने वैसी ही पिच तैयार की है, जैसी हमेशा सीजन के दौरान की जाती है। निश्चित ही पिछले कुछ दिनों में बीसीसीआई के मैदान और पिच समिति ने स्‍थानीय क्‍यूरेटर को निर्देश दिए थे, लेकिन हमारी तरफ से एक ही कोशिश है कि अच्‍छे टेस्‍ट मैच की पिच तैयार की जाए।'

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहले तीन टेस्‍ट तीन दिन के अंदर खत्‍म हो गए। ऐसे में अहमदाबाद में कोशिश होगी कि टेस्‍ट मैच इतनी जल्‍दी खत्‍म नहीं हो। यहां क्‍यूरेटर्स को अच्‍छी पिच का भरोसा है। बता दें कि भारतीय टीम इस समय बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त पर है। टीम इंडिया का लक्ष्‍य चौथा टेस्‍ट जीतकर विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह पक्‍की करने का होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner