Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    India vs Australia 3rd ODI Live Streaming: आखिरी वनडे मैच को देखने के लिए अपनाएं ये तरीका

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Wed, 02 Dec 2020 08:30 AM (IST)

    India vs Australia 3rd ODI Live Streaming लगातार दो मैच हारकर वह सीरीज गंवा चुकी है अब उसका इरादा क्लीन स्वीप से बचना होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सीरीज के इस मुकाबले से पहले जान लीजिए इससे जुड़ी हुई अहम बातें।

    Hero Image
    सिडनी वनडे में भारतीय क्रिकेट टींम के खिलाड़ी (फोटो एपी)

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सम्मान बचाने उतरेगी। लगातार दो मैच हारकर वह सीरीज गंवा चुकी है अब उसका इरादा क्लीन स्वीप से बचना होगा। पहले दो मैच सिडनी में खेले गए थे लेकिन तीसरा मुकाबला कैनबरा में होगा। यहां की पिच पिछले मैचों के मुकाबले अलग होगी लिहाजा टीम इंडिया के पास जीत का मौका होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सीरीज के इस मुकाबले से पहले जान लीजिए इससे जुड़ी हुई अहम बातें।

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?

    दोनों टीमों के बीच यह मैच बुधवार (1 दिसंबर) को खेला जाएगा।

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?

    दोनों टीमों के बीच दूसरा तीसरा वनडे कैनबरा के मानुका ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच किस समय शुरू होगा?

    दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.10 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले 8.40 बजे किया जाएगा।

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है?

    दोनों टीमों के बीच होने वाले तीसरा वनडे मैच को Sony Pictures Sports Network (Sony SIX, Sony TEN 1, Sony TEN 3) पर देखा जा सकता है। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर इस मैच का प्रसारण किया जाएगा।

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

    दोनों टीमों के बीच तीसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को SonyLIV पर देखा जा सकता है। इसके अलावा https://www.jagran.com/cricket-hindi.html पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स के लिए जा सकते हैं।

    भारत की वनडे टीम

    विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसपाल बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन

    ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम

    आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, मोइजेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाय, डेनियल सैम्स, मैथ्यू वेड.