Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2024: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान, पहले ही मैच में पाकिस्‍तान से होगी टक्‍कर

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 10:11 PM (IST)

    ACC Men’s U19 Asia Cup 2024 जूनियर सिलेक्‍शन कमेटी ने बुधवार को मेंस अंडर19 एशिया कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय अंडर-19 टीम का एलान किया। टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में होगा। टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भारत को ग्रुप A में रखा गया है इसी ग्रुप में पाकिस्‍तान भी है। भारत ने 8 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है।

    Hero Image
    अपने पहले मैच में पाकिस्‍तान से टकराएगी भारतीय टीम। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जूनियर सिलेक्‍शन कमेटी ने बुधवार को 50 ओवर के एसीसी मेंस अंडर19 एशिया कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय अंडर-19 टीम का एलान किया। टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा।

    टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भारत को ग्रुप A में रखा गया है। भारत ने 8 बार खिताब पर कब्‍जा जमाया है। इस ग्रुप में पाकिस्तान U19, जापान U19 और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात U19 टीम भी शामिल हैं। ग्रुप बी में अफगानिस्तान U19, बांग्लादेश U19, नेपाल U19 और श्रीलंका U19 टीम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान से होगी टक्‍कर

    टूर्नामेंट से पहले भारतीय अंडर 19 टीम 26 नवंबर को शारजाह में एक अभ्यास मैच खेलेगी। इस मैच में भारतीय टीम बांग्लादेश से भिड़ेगा। भारत टीम अपने अभियान की शुरुआत 30 नवंबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। इसके बाद भारत 2 दिसंबर और 4 दिसंबर को शारजाह में जापान और यूएई से भिड़ेगा।

    दोनों ग्रुप इस प्रकार हैं

    ग्रुप ए: भारत, पाकिस्‍तान, यूएई, जापान

    ग्रुप बी: बांग्‍लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्‍तान, नेपाल

    6 दिसंबर को होंगे 2 सेमीफाइनल

    एशिया कप के फॉर्मेट की बात करें तो ग्रुप ए और ग्रुप बी की टॉप-2 टीमों के बीच 6 दिसंबर को दुबई और शारजाह में सेमीफाइनल खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 दिसंबर को दुबई में होगा।

    भारतीय टीम का शेड्यूल

    • भारत बनाम पाकिस्‍तान: 30 नवंबर, दुबई
    • भारत बनाम जापान: 2 दिसंबर, शारजाह
    • भारत बनाम यूएई: 4 दिसंबर, शारजाह
    • पहला सेमीफाइनल: 6 दिसंबर, दुबई
    • दूसरा सेमीफाइनल: 6 दिसंबर, शारजाह
    • फाइनल मुकाबला: 8 दिसंबर, दुबई

    भारत U19 टीम

    आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्दार्थ, मोहम्मद अमान (कप्‍तान), किरण चोरमले (उपकप्‍तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार।

    रिजर्व: साहिल पारख, नमन पुष्पक, अनमोलजीत सिंह, प्रणव राघवेंद्र, डी दीपेश।

    ये भी पढ़ें: IND vs SA 3rd T20: न बारिश न खराब लाइट, फिर भी रोका गया मुकाबला; हैरान करने वाला है कारण

    अंडर-19 एशिया कप 2024 का पूरा शेड्यूल

    • 29 नवंबर: बांग्‍लादेश बनाम अफगानिस्‍तान
    • 29 नवंबर: श्रीलंका बनाम नेपाल
    • 30 नवंबर: भारत बनाम पाकिस्‍तान
    • 30 नवंबर: यूएई बनाम जापान
    • 1 दिसंबर: बांग्‍लादेश बनाम नेपाल
    • 1 दिसंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्‍तान
    • 2 दिसंबर: पाकिस्‍तान बनाम यूएई
    • 2 दिसंबर: भारत बनाम जापान
    • 3 दिसंबर: बांग्‍लादेश बनाम श्रीलंका
    • 3 दिसंबर: अफगानिस्‍तान बनाम नेपाल
    • 4 दिसंबर: पाकिस्‍तान बनाम जापान
    • 4 दिसंबर: भारत बनाम यूएई
    • 6 दिसंबर: पहला सेमीफाइनल
    • 6 दिसंबर: दूसरा सेमीफाइनल
    • 8 दिसंबर: फाइनल

    ये भी पढ़ें: U-19 Asia Cup 2024: एक बार फिर भारत-पाकिस्‍तान के बीच होगा घमासान, जानें कब देख सकेंगे यह महामुकाबला

    comedy show banner