Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uma Chetry: कौन है उमा छेत्री? भारतीय टीम में नाम आते ही रच दिया इतिहास, असम को है गर्व

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 03 Jul 2023 04:02 PM (IST)

    Uma Chetry becomes First Cricketer From Assam to be Selected for Indian National Team बीसीसीआई (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की वनडे और टी-20 टीम का एलान कर दिया है। जहां दोनों सीरीज के लिए विकेटकीपर ऋषा घोष (Richa Ghosh) और रेणुका सिंह को टीम में जगह नहीं मिली है। तो वहीं यास्तिका भाटिया और अनकैप्ड खिलाड़ी उमा छेत्री (Uma Chetri) को टीम में शामिल किया गया है।

    Hero Image
    Uma Chetri बनी असम की पहली क्रिकेटर जिसे भारतीय नेशनल टीम में मिली जगह

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Uma Chetry becomes First Cricketer From Assam to be Selected for Indian National Team बीसीसीआई (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की वनडे और टी-20 टीम का एलान कर दिया है। जहां दोनों सीरीज के लिए विकेटकीपर ऋषा घोष (Richa Ghosh) और रेणुका सिंह (Renuka Singh) को टीम में जगह नहीं मिली है। तो वहीं, यास्तिका भाटिया और अनकैप्ड खिलाड़ी उमा छेत्री (Uma Chetry) को टीम में शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uma Chetry बनी असम की पहली क्रिकेटर जिसे भारतीय नेशनल टीम में मिली जगह

    दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय महिला टीम में उमा छेत्री (Uma Chetri) को मौका दिया गया है। बता दें कि उमा असम की पहली महिला क्रिकेटर बन गई है, जिन्हें नेशनल टीम से खेलने का सुनहेरा मौका मिला है। उमा को टी-20 और वनडे दोनों टीमों में जगह मिली है।

    उमा इंडिया ए विजेता टीम का हिस्सा थी, जिसने हाल ही में एशिया इमर्जिंग क्रिकेट टूर्नामेंट जीता। उन दो मैचों में उमा ने बल्ले से और कीपिंग में अहम रोल निभाया। असम के पूर्व रणजी प्लेयर और महिला टीम के फील्डिंग कोच सुभादीप घोष ने उमा को निडर खिलाड़ी कहा है। सुभादीपा ने उनके अच्छे भविष्य की कामना भी की है।

    बता दें कि पुरुष क्रिकेट टीम में कई क्रिकेटर्स जैसे राजेश बोराह से लेकर जावेद जामन ने इंडिया ए टीम के लिए प्रतिनिधित्व किया है। इन खिलाड़ियों के अलावा गौतम दत्ता ने शानदार प्रदर्शन कर नेशनल टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन ये इसे हासिल करने में सब फेल हुए।

    असम की तरफ से रियान पराग, अबी निचेम अहमद, मिर्गेन तालुकदर, पलाश ज्योति दास ने भारतीय टीम की तरफ से कई अलग-अलग टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है, लेकिन 2 जुलाई को उमा छेत्री पहली असम की क्रिकेटर बन गई है जिसे भारतीय नेशनल टीम से बुलावा आया है।

    टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का शेड्यूल

    पहला टी20 मैच- 9 जुलाई, मीरपुर

    दूसरा टी-20 मैच- 11 जुलाई, मीरपुर

    तीसरा टी-20 मैच- 13 जुलाई, मीरपुर

    वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का पूरा शेड्यूल

    पहला वनडे- 16 जुलाई, मीरपुर

    दूसरा वनडे- 19 जुलाई, मीरपुर

    तीसरा वनडे- 22 जुलाई, मीरपुर

    भारत की टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस, मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बरेड्डी, मिन्नू मणि ।

    भारत की वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया , पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेरेड्डी, स्नेह राणा।