Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम को बिना खेले ही सता रहा हार का डर! पर्थ के आंकड़ों ने बढ़ा दी टेंशन

    India record in Perth Stadium भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ स्‍टेडियम में खेला जाएगा। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के इस पहले मैच की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड डराने वाला है। भारतीय टीम अब तक इस मैदान पर नहीं जीती है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 20 Nov 2024 06:23 PM (IST)
    Hero Image
    पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड खराब। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्‍टेडियम में खेला जाएगा। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के इस पहले मैच की शुरुआत 22 नवंबर से होगी।

    भारतीय टीम लगातार पहले टेस्‍ट की तैयारी में जुटी हुई है। भारतीय खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। हालांकि, भारतीय टीम को पर्थ टेस्‍ट की शुरुआत से पहले ही हार का डर सताने लगा है।

    ऑप्‍टस स्‍टेडियम में खराब है रिकॉर्ड

    • पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड खराब है।
    • इस मैदान पर भारतीय टीम ने 1 टेस्‍ट ही खेला है।
    • इस दौरान टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है।
    • दिसंबर 2018 में खेले गए इस टेस्‍ट में टिम पेन की कप्‍तानी वाली ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 146 रन से हराया था।
    • इस मैच में तत्‍कालीन भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने शतक लगाया था।
    • विराट ने पहली पारी में 257 गेंदों पर 123 रन बनाए थे।
    • दूसरी पारी में उन्‍होंने 40 गेंदों का सामना किया था और 17 रन की पारी खेली थी।

    पर्थ के वाका में भारतीय टीम का रिकॉर्ड

    भारतीय टीम ने पर्थ के वाका ग्राउंड पर चार टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान भारत को सिर्फ 1 ही टेस्‍ट में जीत मिली है। जनवरी 2008 में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 72 रन से रौंदा था। इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय काफी हद तक इरफान पठान को जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। पठान ने बल्ले और गेंद दोनों से महत्वपूर्ण योगदान दिया था। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने पांच विकेट लिए और दो पारियों में 74 रन बनाए थे।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS Head To Head: कंगारुओं के घर पर शर्मनाक है भारतीय टीम का रिकॉर्ड, आसान नहीं होगी WTC फाइनल की राह

    वाका, पर्थ में भारत के टेस्ट मैच

    • 1977: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराया।
    • 1992: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 300 रन से हराया।
    • 2008: भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 72 रन से हराया।
    • 2012: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पारी और 37 रन से हराया।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: टीम इंडिया को मिली बहुत बड़ी खुशखबरी, वापसी के लिए तैयार है टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाज