Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ 3rd Test Playing 11: Rishabh Pant की जगह लेंगे केएल राहुल! एक और दिग्‍गज का कट सकता पत्‍ता

    Updated: Mon, 28 Oct 2024 07:30 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्‍ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत 1 नवंबर से होगी। न्‍यूजीलैंड ने सीरीज के पहले 2 मैच जीत लिए हैं। ऐसे में कीवी टीम की कोशिश क्‍लीन स्‍वीप पर होगी। दूसरी ओर भारतीय टीम हर हाल में आखिरी टेस्‍ट जीतना चाहेगी। ऐसे में रोहित शर्मा प्‍लेइंग 11 में बड़े बदलाव कर सकते हैं।

    Hero Image
    मुंबई में खेला जाएगा आखिरी टेस्‍ट। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट में भारत की प्‍लेइंग 11 में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भारतीय टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है। ऐसे में आखिरी टेस्‍ट के लिए गौतम गंभीर और रोहित शर्मा कड़े फैसले ले सकते हैं। कई दिग्‍गज प्‍लेयर्स की प्‍लेइंग 11 से छुट्टी हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि तीसरे टेस्‍ट के लिए भारत की संभावित प्‍लेइंग 11 क्‍या हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉप ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं

    भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है। कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ यशस्‍वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। यशस्‍वी ने सीरीज में खेले 2 टेस्‍ट की 4 पारियों मे 155 रन बनाए हैं। दूसरी ओर कप्‍तान रोहित शर्मा 4 पारियों में 62 रन ही बना सके हैं।

    मिडिल ऑर्डर

    भारत के मिडिल ऑर्डर में एक ही बदलाव की संभावना नजर आती है। 3 नंबर पर शुभमन गिल और 4 पर विराट कोहली का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि, विकटकीपिंग में बदलाव की संभावना दिख रही है।

    ऋषभ पंत की जगह बेंच पर बैठे केएल राहुल को आजमाया जा सकता है। पंत ने सीरीज में अब तक 137 रन बनाए हैं। विराट कोहली का बल्‍ला भी अब तक खामोश ही रहा है। उन्‍होंने 2 मुकाबलों में 88 रन ही जड़े हैं।

    3 स्पिनर्स के साथ उतर सकती भारतीय टीम

    • लोअर ऑर्डर की बात करें तो यहां बदलाव की ज्‍यादा गुंजाइश नजर नहीं आती है।
    • 6 नंबर पर सरफराज खान खेलते नजर आ सकते हैं।
    • 7 नंबर पर रवींद्र जडेजा, 8 पर वॉशिंगटन सुंदर और 9 पर रविचंद्रन अश्विन खेलते दिखाई दे सकते हैं।
    • तेज गेंदबाजी में 1 बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
    • लगातार 4 टेस्‍ट खेल चुके जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।
    • अगर ऐसा होता है तो मोहम्‍मद सिराज की प्‍लेइंग 11 में वापसी हो सकती है।

    तीसरे टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग 11

    रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

    ये भी पढ़ें: Rohit Sharma के साथ नाइंसाफी मत कीजिए, न्‍यूजीलैंड से हार के बाद हिटमैन के सपोर्ट में उतरा भारतीय दिग्‍गज

    टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

    रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर।

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: तीसरे टेस्‍ट के लिए फैंस को मिलेगी बड़ी सौगात! MCA बना रहा है खास प्‍लान