Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक नहीं बल्कि कई बार... भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों में हो सकती हैं भिड़ंत, पूरी डिटेल

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 11 Aug 2023 06:08 PM (IST)

    भारत और पाकिस्‍तान की टीमें आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेंगी। इस दौरान भारत और पाकिस्‍तान के बीच कई बार भिड़ंत देखने को मिलेगी जिससे फैंस खुश हो सकते हैं। भारत और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी होती हैं। इस मुकाबले पर व्‍यूअरशिप से लेकर स्‍पॉन्‍सर्स और फैंस की नजरें भी लगी रहती हैं।

    Hero Image
    बड़े टूर्नामेंट में कई बार भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान। फाइल फोटो

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप के लीग चरण में भिड़ने के बाद भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप में होगा। मेलबर्न में खेले गए उस मैच में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत दिलाई थी। अब 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार है। वहीं, 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में दोनों के बीच महामुकाबला खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता करें एशिया कप 2023 की तो हाईब्रिड मॉडल पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारत अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा। भारत टूर्नामेंट की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत सुपर-4 में होने की संभावना है। अगर दोनों देश फाइनल के लिए क्वालीफाइ कर लेते हैं तो इस टूर्नामेंट में वह तीसरी बार एक दूसरे से भिड़ेंगे।

    14 अक्टूबर वनडे वर्ल्ड कप में होगी भिड़ंत

    वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो इस टूर्नामेंट में भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों सात बार एक दूसरे के आमने-सामने आ चुके हैं और सातों ही बार भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दी है। इस साल भारत 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ लीग चरण में उतरेगा। अगर दोनों टीमें नॉकआउट (सेमीफाइनल) मुकाबले के लिए क्वालीफाई करती हैं तो दूसरी बार दोनों के बीच महामुकाबला देखने को मिल सकता है।

    2011 वर्ल्ड के सेमीफाइनल में भारत ने दी थी मात

    गौरतलब हो कि 2011 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़े थे। जहां, भारत ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, फाइनल में श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरी बार चैंपियन बना था। अगर संयोग ठीक रहे और दोनों टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा थो इस साल दर्शकों को भारत और पाकिस्तान के बीच कई हाई वोल्टेज मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner