Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया के साथ दूसरी बार हुआ कुछ ऐसा

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Sat, 15 Aug 2015 02:20 PM (IST)

    विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को श्रीलंका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 63 रन से हरा दिया। इस मैच के दौरान एक वक्त ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम ये मैच आसानी से जीत जाएगी मगर हुआ बिल्कुल उल्टा और टीम को

    नई दिल्ली। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को श्रीलंका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 63 रन से हरा दिया। इस मैच के दौरान एक वक्त ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम ये मैच आसानी से जीत जाएगी मगर हुआ बिल्कुल उल्टा और टीम को ये मैच गवांना पड़ा। हालांकि जीत के लिए भारतीय टीम को 176 रन का लक्ष्य मिला था मगर पूरी टीम 112 रन पर ऑल आउट हो गई। इस हार के साथ ही टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम एक खास लिस्ट में शामिल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम के साथ दूसरी बार हुआ ऐसा

    भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ एक बार ही टीम इंडिया 200 या उससे नीचे के स्कोर पर जीत हासिल करने में सफल नहीं रही थी। ऐसा वर्ष 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था। अब 18 वर्षों के बाद विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम दूसरी बार टेस्ट मैच में 200 या उससे नीचे बने स्कोर का पीछा करने में सफल नहीं रही। साफ तौर पर अब विराट टीम इंडिया के दूसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम 200 से नीचे का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें